CFBC Boiler (Circulating Fluidized Bed Combustion Boiler)
CFBC Boiler एक आधुनिक बेड सिस्टम वाला बॉयलर है जिसका उपयोग टरबाइन घुमाकर बिजली उत्पादन करने के लिए और कंपनियों में प्रोसेसिंग करने के लिए किया जाता है
Cfbc boiler बेड सिस्टम afbc boiler बेड सिस्टम से काफी ज्यादा मिलता जुलता है cfbc boiler bed system, afbc boiler bed system का एडवांस वर्जन है जिसमे फ्यूल सर्कुलेट होता रहता है
20 वीं सदी में सबसे पहले pulverized coal combustion (ppc) का अभिस्कार हुआ इसमें ईंधन पूरा अच्छा से नहीं जल पाता था जिससे ज्यादा प्रदूषण होता था फिर इसका एडवांस वर्जन afbc boiler bed system का अभिस्कार किया गया जिसमें ईंधन तो अच्छे से जलता था पर फिर भी कुछ कड़ बच जाते थे फिर cfbc boiler bed system का अभिस्कार किया गया जिसमें ना के बराबर ईंधन का कड बचता है और यह अब तक का सबसे एडवांस बॉयलर बेड सिस्टम है जिसका एफिसेंसीय 85% से 95% तक होता है।
यह भी पढ़े > boiler accessories in hindi
CFBC Boiler Full Form
CFBC का पूरा नाम है Circulating Fluidized Bed Combustion।
यह भी पढ़े > boiler mountings in hindi
CFBC Boiler Working
Cfbc boiler bed system में ज्यादातर कोयले पेटोकाॅक आदि का इस्तेमाल किया जाता है सबसे पहले कोयला बनकर से फ्लूडाइज बेड पर गिरता है और वहां पर जलता है जलने के बाद से जो कोयले के कड़ बच जाते हैं वह दोबारा से साइक्लोन सेपरेटर में घूम कर आता हैं और फ्लूडाइज बेड पर गिरता है और दोबारा से जलता है यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है जिससे कि कोयला पूरी अच्छी तरह से जल जाता है फिर जो भारी राख होता है वह इकोनोमाइजर के रास्ते साइक्लोन के रास्ते ईएसपी के रास्ते बॉयलर से बाहर निकल जाता है और जो थोड़ा बहुत बचा हुआ होता है चिमनी के रास्ते वायुमंडल में चला जाता है।
यह भी पढ़े > wet steam in hindi
CFBC Boiler Working Principle
Cfbc boiler के भट्टी में एयर नोजल होता है और उसके नीचे एयर चैंबर होता है एयर चेंबर में एफडी फैन के द्वारा एयर आता है और प्रेशर बिल्ड अप होता है और एयर नोजल के ऊपर बेड मटेरियल रेत डाला हुआ होता है रेत के ऊपर फ्यूल बनकर से स्क्रूपफीडर के द्वारा कोयला आकर गिरता है और इधर एयर चैंबर से एयर नोजल के द्वारा एयर भट्टी में जाता है तो आग जलता है आज में जलने के बाद कोयले के कुछ कड़ हवा के साथ ऊपर को चले जाते हैं जिन्हें साइक्लोन सेपरेटर के द्वारा घुमाकर ले जाकर भट्टी में गिरा दिया जाता है और वह दोबारा से जलते है यह प्रक्रिया लगातार होता रहता है जब तक कड़ पूरी तरह से जल नही जाता है जल जाने के बाद फिर बॉयलर से बाहर निकल जाता है
यह भी पढ़े > Dry steam in hindi – हिंदी में पूरी जानकारी
CFBC Boiler Construction and Working Part
CFBC बॉयलर के मुख्य भाग
- फ्लूडाइज़ बेड इस बॉयलर का सबसे प्रमुख हिस्सा है इसी बेड के ऊपर कोयला गिरता है और आग जलता है
- एयर नोजल यह बेड मेटेरियल के नीचे होता है और एयर चेंबर के उपर होता है पूरी भट्ठी में हवा को बराबर बाटने का काम करता है
- साइक्लोन सेपरेटर यह फ्लू गैसेस के साथ कोयला के कड़ को बॉयलर से बाहर जाने से रोकता है उन्हे फिर से जलने के लिए बेड में सर्कुलेट करता है
- स्क्रुप फीडर यह फ्यूल बनकर में से फ्यूल को बॉयलर बेड में लाने का काम करता है
- बॉयलर स्टीम ड्रम में बॉयलर के अलग अलग हिस्सों से उत्पादन हो रहा स्टीम इकठ्ठा होता है।
- इकोनॉमाइज़र इसके द्वारा फ्लू गैसेस के हिट का उपयोग पानी गर्म करने के लिए किया जाता है
- एयर प्रीहीटर इसके द्वारा फ्लू गैसेस के हिट का उपयोग हवा को गर्म करने के लिए किया जाता है
- Id fan यह बॉयलर भट्टी से फ्लू गैसेस को खींच कर चिमनी के रास्ते बाहर करने का काम करता है
- Fd fan यह बाहर से हवा खींचकर एयर चेंबर में देता है एयर चैंबर से हवा भट्ठी में जाता है जिससे बेड बाबलिंग होता है और आग चलता है
- फीड पंप यह बॉयलर स्टीम ड्राम में पानी पहुंचाने का काम करता है
Advantages of CFBC Boiler
- सर्कुलेटिंग फ्लोडाइज बेड कांबिनेशन की वजह से इसका एफिशिएंसी बहुत ही ज्यादा होता है
- दूसरे बॉयलर के मुकाबले इस बॉयलर में प्रदूषण करने वाली गैस (NOX और SO2) कम होता है
- Cfbc boiler में कई तरह के इंधनों का उपयोग किया जा सकता है जैसे कोयला पेटकॉक इत्यादि
Disadvantages of CFBC Boiler
- Cfbc boiler को लगाना महंगा होता है
- Cfbc boiler को चलना जटिल काम है इसके लिए एक एक्सपर्ट ऑपरेटर की आवश्यकता पड़ता है
- Cfbc boiler का मेंटनेंस खर्चा अधिक होता है
- Cfbc boiler में कोयला और पेटोकाक के अलावा दूसरे ईंधन का उपयोग करना थोड़ा मुस्किल होता है।
Application of CFBC Boiler
Cfbc boiler का उपयोग पावर प्लांट में बिजली उत्पादन करने के लिए और कंपनियों में प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है
- Thermal power plant में बिजली उत्पादन करने के लिए किया जाता है
- Paper mill पेपर मिल में कागज बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
- में सीमेंट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
यह भी पढ़े > Water tube boiler kya hota hai?
CFBC Boiler Efficiency
CFBC बॉयलर का एफिसेंसी आमतौर पर 85% से लेकर 90% के बीच होता है जो दूसरे बॉयलर के मुकाबले बहुत ज्यादा है
Difference Between AFBC and CFBC Boiler
AFBC Boiler | CFBC Boiler |
AFBC का मतलब Atmospheric Fluidized Bed Combustion है। | CFBC का मतलब Circulating Fluidized Bed Combustion है। |
इसमें फ्यूल स्थिर होकर जलता है सर्कुलेट नहीं करता | इसमें फ्यूल लगातार सर्कुलेट होता रहता है |
इसमें फ्यूल के कड़ बेड मटेरियल के कड़ बड़े होते हैं | इसमें फ्यूल के कण छोटे होते हैं और लगातार सर्क्युलेट होते रहते हैं। |
इसमें फ्यूल एफिशिएंसी काम होता है | इसमें फ्यूल एफिशिएंसी ज्यादा होता है |
इसका का फरनेश टेंपरेचर ज्यादा होता है | इसका फर्नेश टेंप्रेचर 800-900°C के बीच होता है। |
CFBC Boiler Diagram

Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आप को cfbc boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दिया हूं फिर भी अगर आप का cfbc boiler से जुड़ा कोई सवाल और सुझाव हो तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे boilerlearn.com अपने पढ़को के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आप का दिन शुभ हो धन्यवाद।
PDF bhej do English me
Mail pa bhejo