Waste heat recovery boiler (whrb) in Hindi

Spread the love

Boilerlearn.com में आप का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में Waste heat recovery boiler (whrb) के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा।

 

तो चलिए बिना देर किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं सबसे पहले मैं आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा Waste heat क्या होता है उसके बाद से मैं आप सभी को Waste heat recovery boiler (whrb) के बारे में बताऊंगा।

Waste heat recovery boiler

Waste heat क्या होता है

अलग-अलग प्रकार के इंडस्ट्रीज में अलग-अलग कारण से हिट का उपयोग किया जाता है और जो हीट बच जाता है चिमनी के रास्ते हम वायुमंडल में छोड़ देते है उसे ही waste heat कहते है उदाहरण से समझिए

 

Steel plant

स्टील प्लांट में स्टील के कॉइल को भट्टी में डाल कर पकाने के लिए हिट का उपयोग किया जाता जिससे कि कॉइल के अंदर मजबूती आ जाए और जब कॉइल के थिकनेस को मील के अंदर डालकर कम किया जाए तो स्टील कॉइल फटे ना इस लिए भट्टी में आग को जलाया जाता है

 

 

आग जलाने के लिए तेल या गैस का उपयोग किया जाता है इस दौरान जब गैस जलता है तो हीट से कॉइल पकता है लेकिन उस हिट का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता है 50% के आस पास हिट बच जाता है उसे हम चिमनी के द्वारा वायुमंडल में छोड़ देते हैं जो की यह waste heat हो गया इसी तरह से एक और उदाहरण देखिए।

 

Gas turbine

गैस टरबाइन को चलाने के लिए गैस का उपयोग किया जाता हैं तब जाकर हिट उत्पन्न होता है फिर जाकर टरबाइन चलता है लेकिन उसके भी हिट का 100% उपयोग नहीं हो पाता है एग्जास्ट फ्लो गैसेस का हिट बच जाती हैं जिसका टेंपरेचर लगभग 500 से लेकर 800 के आसपास तक होता है वह भी हम चिमनी के रास्ते वायुमंडल में छोड़ देते हैं और वह भी waste heat हो जाता है

 

Cement plant

सीमेंट प्लांट कंपनी के अंदर जब सीमेंट को बनाया जाता है तो मिट्टी, पत्थर, चूना, और लोहे के कुछ इनग्रेडिएंट को 1400 डिग्री टेंपरेचर पर गर्म करके मिक्स किया जाता है और इसके भी फ्लू गैसेस को हम वायुमंडल में छोड़ देते हैं जो की 400 से 500 डिग्री सेल्सियस तक का होता है तो यह भी Waste heat हो जाता है

 

Loha plant

लोहा प्लांट में जब लोहे को भट्टी में डाल कर गर्म किया जाता है 1 हजार टेंपरेचर पर तो उस के भी बचे हिट को ऐसे ही वायुमंडल में छोड़ दिया जाता हैं जिससे की यह भी waste heat हो जाता है 

Waste heat recovery boiler

इसी तरह से और भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जहां पर प्रोडक्ट को बनाने के लिए हिट का आवश्यकता होता है और भारी मात्रा में हिट बच जाता है जिसका हम उपयोग नहीं करते है और वह waste heat हो जाता है तो मुझे उम्मीद है अभी तक आप लोगो को समझ में आ गया होगा की waste heat क्या होता है 

 

यह भी पढ़े > Classification of boiler in hindi

Waste heat recovery boiler किसे कहते हैं

अभी हमने देखा अलग – अलग प्रकार के कम्पनियों में अलग – अलग काम के लिए हिट का भारी मात्रा में उपयोग हो रहा था और उस हिट का भारी मात्रा में heat waste हो रहा था लेकिन यहां पर अद्भुत बात यह है की हम उस हिट को रिकवर कर सकते है और उस हिट का कई तरह से उपयोग कर सकते है जैसे पानी को गर्म करने के लिए या बिजली का उत्पादन करने आदि के लिए।

 

बिजली उत्पादन करना हमेशा से एक अच्छा विकल्प बहुत सारी कंपनियों के लिए होता है इस लिए वह इस हिट का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए उपयोग में लेती है और फिर इस के लिए जरूरत पड़ता है एक बॉयलर का जो इस वेस्ट हीट को रिकवर करके स्टीम तैयार कर सके इस प्रकार के कार्य करने के लिए डिजाइन बॉयलर को हम waste heat recovery boiler कहते है

 

यह भी पढ़े > Afbc boiler in hindi

Waste heat recovery boiler (whrb) का इतिहास क्या है 

Waste heat recovery boiler  का इतिहास सीधे तौर पर औद्योगिक क्रांति से जुड़ा हुआ है 1760 के आसपास पहली बार दुनिया में औद्योगिक क्रांति हुई जो 1840 तक चली इसकी शुरुआत इंग्लैंड से हुआ और धीरे धीरे कर के पूरे यूरोप में फैल गया।

 

इस क्रांति ने मनुष्य के द्वारा बनाए जा रहे वस्तुओं को मशीनरी से बनाए जाने के तरफ मोड़ दिया और बहुत ही तेजी से कपड़ों की बुनाई के लिए मशीनों का उपयोग होने लगा स्टीम इंजनों का उपयोग होने लगा और कोयला डीजल पेट्रोल का उपयोग होने लगा

 

फिर 1870 में दूसरी औद्योगिक क्रांति हुई जो 1930 तक चली इसमें बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रिक मोटर ऑटोमेशन आधुनिक मशीनरी आदि का उपयोग तेजी से होने लगा इसलिए विद्युत ऊर्जा की मांग तेजी से बड़ा तो इंडस्ट्रीज में महसूस किया गया की बहुत सारा heat waste हो रहा है जिसे हम रिकवर करके स्टीम का उत्पादन कर सकते है और फिर उस स्टीम का उपयोग प्रोसेसिंग के लिए या बिजली उत्पादन के लिए उपयोग कर सकते है तब जाकर waste heat recovery boiler का निर्माण किया गया।

 

यह भी पढ़े > Cfbc Boiler in hindi

Waste heat recovery boiler

waste heat recovery boiler (whrb) काम कैसे करता है

waste heat recovery boiler जो दूसरे प्रकार के बॉयलर है जैसे fire tubes boiler, water tubes boiler उसी तरह से काम करता है और इसमें भी उनके तरह ही पार्ट पुर्जा लगा हुआ रहता है सिर्फ फर्क है इसके डिजाइन पर इस बॉयलर का डिजाइन मुख्य रूप से वेस्ट हीट को रिकवर करने के लिए किया गया होता है 

 

इस waste heat recovery boiler का अपना कोई भट्टी नहीं होता है लेकिन यहां पर ध्यान देने वाला बात है कुछ केश में इसका अपना भी भट्टी हो सकता है पर इस भट्टी का मेन मक़सद ईंधन जलाकर स्टीम उत्पादन करना नही होता है बॉयलर पर पड़ने वाले लोड को मेंटेन करना होता है और जो दूसरे बॉयलर होते है उनका अपना भट्टी होता है जिसमे ईंधन डाल कर आग जलाया जाता है और जो भी ऊर्जा उत्पन्न होता है उसका मेन मकसद स्टीम उत्पादन करना होता है।

 

waste heat recovery boiler का मेन ऊर्जा का स्रोत waste heat होता है जो कंपनियों में अलग – अलग कामों के लिए उपयोग होता पर उस heat का पूरा उपयोग नही हो पाने पर वह heat waste हो जाता है तब उसे waste heat recovery boiler के द्वारा उपयोग में लिया जाता है और स्टीम का उत्पादन किया जाता है फिर उस स्टीम से टरबाइन को चलाया जाता है और बिजली का उत्पादन किया जाता है जिससे कंपनी का प्रोडक्शन कोस्ट कम होता है और सीधे तौर पर कंपनी को फायदा होता है।

 

यह भी पढ़े > types of steam in hindi

waste heat recovery boiler (whrb) का कार्य सिद्धांत क्या है

कंपनी के भट्टी से जो waste heat निकलता है उसे waste heat recovery boiler के द्वारा रिकवर किया जाता है और उससे स्टीम का उत्पादन किया जाता है कैसे होता है चलिए समझता हूं waste heat recovery boiler में सबसे पहले एयर वेंट को खोला जाता है और बॉयलर में पानी भरा जाता है पानी भरने के बाद से डैम्पर को ओपन किया जाता है

 

यह डैम्पर बॉयलर और भट्टी के बीच में होता है जब यह डैम्पर बंद होता है तो भट्ठी से आ रही फ्लू गैसेस चिमनी के द्वारा वायुमंडल में जाती है यानी की heat waste हो जाता है और जब यह डैम्पर खुला रहता है तो फ्लू गैसेस बॉयलर के अंदर जाती है तो यह waste heat recovery boiler के द्वारा रिकवर हो जाता है

 

ऐसा भी हो सकता है कभी बॉयलर में कोई प्राब्लम हो जाए तो भट्ठी को न बंद करना पड़े इस डैम्पर को बंद करके फ्लू गैसेस को बाईपास करके वायुमंडल में छोड़ा जा सके ताकि आसानी से बॉयलर ठंडा हो जाए और जब बॉयलर का मेंटनेंस हो जाए तो फिर से दोबारा इस डैम्पर को खोल कर स्टीम का उत्पादन शुरू किया जा सके

 

फिर जब फ्लू गैसेस बेस्ट हिट रिकवरी बॉयलर के अंदर प्रवेश करती है तो उसके बाद से इसका खिंचाव आईडी फैन के द्वारा किया जाता है फिर बॉयलर की ट्यूब्स गर्म होती है ट्यूब्स के अंदर पानी होने की वजह से पानी का टेंपरेचर बढ़ने लगता है 

 

फिर जैसे कि हमें पता है 100 डिग्री टेंपरेचर पर जब पानी गर्म हो जाता है तो पानी से स्टीम बनना शुरू हो जाता है तो इसी तरह पानी से स्टीम का उत्पादन होना शुरू हो जाता है फिर जब बॉयलर में 2 या 3 kg प्रेशर हो जाता है तो एयर वेंट को बंद कर दिया जाता है और फिर बॉयलर से उत्पादन हो रही स्टीम का उपयोग टरबाइन को घूमाने के लिए किया जाने लगता  हैं

 

यह भी पढ़े > boiler accessories in hindi

waste heat recovery boiler (whrb) का आरेख

Application of best heat recovery boiler (whrb)

Waste heat recovery boiler application सीमेंट कंपनी, स्टील कंपनी, लोहा कंपनी से निकलने वाले waste heat को recovery कर के स्टीम का उत्पादन करना होता है फिर उस उत्पादन हुए स्टीम से टरबाइन को चला कर बिजली का उत्पादन करना होता है जिससे की कंपनी का प्रोडक्शन कोस्ट कम हो सके यही waste heat recovery boiler का एप्लीकेशन है कुछ केश में स्टीम का उपयोग प्रोसेसिंग आदि के लिए भी किया जा सकता है यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।

Conclusion 

इस पोस्ट में मैने आप सभी लोगों को waste heat recovery boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दिया हूं उझे उम्मीद है यह जानकारी आप लोगो को काफी पसंद आएगा फिर भी अगर आप लोगो का कोई सवाल और सुझाव हाेतो आप मुझ से कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है बॉयलर से जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप boilerlearn.com के और भी पोस्ट को पढ सकते है आप का दिन शुभ हो।

FAQs 

Why use a waste heat boiler?

Waste heat recovery boiler का इस्तेमाल waste heat को recovery करके स्टीम उत्पादन करने के लिए किया जाता है और उस स्टीम से टरबाइन घुमाकर बिजली का उत्पादन किया जाता है 

What are the applications of waste heat?

Waste heat recovery boiler के द्वारा waste heat को रिकवर किया जाता है और फिर उस हीट से स्टीम का उत्पादन किया जाता है और फिर उस स्टीम से बिजली का उत्पादन किया जाता है या अन्य दूसरे प्रकार के कामों में इस्तेमाल किया जाता हैं 

 

What is the difference between a boiler and a waste heat recovery boiler?

इन दोनो में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है दोनो का मेन मकसद स्टीम का उत्पादन करना ही होता है पर इन दोनो का ऊर्जा स्त्रोत अलग अलग प्रकार से होकर आता है बॉयलर का ऊर्जा स्रोत बॉयलर के भट्टी से आता है इसका अपना भट्टी होता है जिसमे ईंधन को जलाया जाता है और स्टीम का उत्पादन किया जाता है लेकिन वही दूसरी तरफ waste heat recovery boiler के पास अपना कोई भट्टी नहीं होता है उसका ऊर्जा का स्रोत waste heat होता है जो कम्पनियों से निकलता है अलग – अलग काम के दौरान यह बॉयलर इस प्रकार से डिजाइन रहता है की यह उस हीट को रिकवर करे और उससे स्टीम बनाए तो दोनो प्रकार के बॉयलर में काफी ज्यादा समानता है फर्क सिर्फ इनके ऊर्जा स्रोतों पर है।

 


Spread the love

Leave a Comment