Fire tube boiler kya hota hai?

Spread the love

फायर ट्यूब बॉयलर क्या होता है?(fire tube boiler kya hota hai?) फायर ट्यूब बॉयलर एक प्रकार का स्टीम बॉयलर होता है वाटर ट्यूब बॉयलर से इसका बनावट अलग होता है इसमें एक सेल ड्रम होता है और उसमे पानी भरा होता है और सेल ड्रम के अंदर ट्यूब लगा होता है आग टयूब के अंदर से होकर गुजरती है और बाहर बाहर पानी गर्म होता है इस लिए इसे फायर ट्यूब बॉयलर कहते हैं

 

फायर ट्यूब बॉयलर टाइम के साथ अब काफी ज्यादा बदल गए हैं अब के टाइम पर जो भी बॉयलर हमें देखने को मिल रहे हैं वह वाटर ट्यूब फायर ट्यूब दोनों होते हैं उनका सेल ड्रम फायर ट्यूब होता है और उनका फर्नेस में वाटर ट्यूब होता है इसलिए हम उस बॉयलर को ना ही फायर ट्यूब कह सकते हैं और ना ही वाटर ट्यूब कह सकते हैं इसलिए हम उसे फायर ट्यूब वाटर ट्यूब बॉयलर कहते हैं

 

Fire tube boiler

यह भी पढ़े > बॉयलर क्या होता है

फायर ट्यूब बॉयलर का छमता वाटर ट्यूब बॉयलर से कम होता है फायर ट्यूब बॉयलर का उपयोग कम्पनियों में पानी गरम करने के लिए बिजली बनाने के लिए साबुन बनाने के लिए आदि के लिए होता है फायर ट्यूब बॉयलर का उपयोग छोटी कंपनियों में ज्यादा होता है क्योंकि फायर ट्यूब बॉयलर के अलावा जितने भी प्रकार के बॉयलर हैं उनका रखरखाव एवं कार्य छमता ज्यादा होता है और साथ में इंधन का खर्चा भी ज्यादा होता है इस लिए वह महगा होता है ज्यादातर छोटी कंपनियां फायर ट्यूब बॉयलर का उपयोग करती हैं उन्हें सस्ता पड़ता है

 

फायर ट्यूब बॉयलर पार्ट्स (fire tube boiler parts)

 

फायर ट्यूब बॉयलर के बहुत सारे पार्ट्स होते है और सभी पार्ट्स महत्त्वपूर्ण हैं यहां हम आप लोगो के साथ कुछ पार्ट्स को साझा कर रहे है

 

सेल ड्रम 

 

सेल ड्रम या इसको स्टीम ड्रम भी कहते है यह बॉयलर का मुख्य भाग होता है जो एक वाटर टेंक जैसा होता है और इसमें 70% पानी भरा होता है इस में बॉयलर के सभी अन्य पार्ट्स जुड़े होते है जैसे मोबरीय,गेज ग्लास, प्रेशर स्विच आदि आगे इन सभी उपकरणों के बारे में हम बात करेंगे विस्तार से फिल्हाल सेल ड्रम बॉयलर का सबसे मेन पार्ट है या कहे तो बॉयलर है

 

ट्यूब

फायर ट्यूब बॉयलर के सेल ड्रम में बॉयलर के साइज के हिसाब से ट्यूब्स लगे होते है इन्ही ट्यूब से होकर आग को गुजरना पड़ता है जिससे सेल ड्रम में पानी गरम होता है और भाप का रूप लेता है ट्यूब की संख्या बॉयलर के कार्य क्षमता पर निर्भर करता है जैसे कि बॉयलर 5 टन का है या 10 टन का उस हिसाब से ट्यूब लगे रहते हैं

 

फ्लू गैस पाथ

पानी को गर्म करने के लिए हम लोग किसी न किसी प्रकार का ईंधन को जलाते है भट्ठी में फिर आग के साथ बहुत सारा धुआं सेल ड्रम ट्युब से होकर निकलता है धुआं को निकाले के लिए रास्ता बनाया होता है जिसे फ्लू गैस मार्ग कहा जाता है और इसे निकलने में id fan मदद करता है इसके बारे में आगे के चैप्टर में बिस्तर से चर्चा करेंगें

 

फ्लू गैस चिमनी

फ्लू गैस चिमनी की ऊंचाई 100 से 120 फिट होता है यह धुआं को आसमान में छोड़ने के लिए होता है इसमें एक id fan लगा होता है जिसके द्वारा यह सब होता है

 

गेज ग्लास

फायर ट्यूब ब्वॉयलर में दो गेज ग्लास लगे होते हैं इनसे सेल ड्रम में वाटर लेवल को देखा जाता है

 

 

फायर ट्यूब बॉयलर काम कैसे करता है?

 

 

फायर ट्यूब बॉयलर के सबसे पहले सेल ड्रम में पानी को भरा जाता है फिर लकड़ी या धान की भूसी जैसे ईंधन को जलाया जाता है तब भाप तैयार होता है

 

बॉयलर में पानी दो हिस्सो मे रहता है एक हिस्सा सेल ड्रम का होता है और दूसरे हिस्से को वाटर ट्यूब कहते है यह भट्ठी में होता है यहां पर गुमराह मत होना बात फायर ट्यूब बॉयलर का हो रहा है भट्ठी वाला वाटर ट्यूब का जुड़ाव हेडर से होता है और हेडर का जुड़ाव स्टीम ड्रम से होता है और इस तरह से स्टीम स्टीम ड्रम में इकट्ठा हो जाता है

 

भट्ठी में जल रही आग का संपर्क जब वाटर ट्यूब और सेल ड्रम में पानी से होता है तो भाप बनना शुरू हो जाता है फिर कुछ ही समय में वह भाप आगे जाने के लिए तैयार हो जाता है

 

स्टीम भाप का अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग कामों के लिए उपयोग किया जाता है जिनमे बिजली बनाना पानी गर्म करना मुख्य है

 

 

फायर ट्यूब बॉयलर के फायदे

 

चलाने में आसान

फायर ट्यूब ब्वॉयलर को चलाना और बंद करना आसान होता है इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है इसमें ज्यादा तकनीकी की जरूरत नहीं होती है

 

फायर ट्यूब बॉयलर में बहुत सारे ईंधन का उपयोग कर सकते हैं इसलिए यह इंधन बचत में बहुत ही ज्यादा मदद करता है इस लिए इसे ईको फ्रेंडली बॉयलर के रूप में भी जाना जाता है

 

फायर ट्यूब बॉयलर कम ऊर्जा स्रोत का उपयोग करता है इसलिए इसमें प्रदूषण भी कम होता है और पर्यावरण को बचाने में मदद करता है

 

फायर ट्यूब बॉयलर छोटे आकार में बहुत ही मजबूत उपकरण के रूप में जाना जाता है इसका लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है बिना किसी रूकावट के

 

 

फायर ट्यूब बॉयलर के नुकसान

 

फायर ट्यूब बॉयलर का उपकरण महंगा होता है और इसमें बहुत सारे उपकरणों का उपयोग होता है प्रेशर स्विच मोबरिय गेज क्लास आदि प्रमुख है

 

फायर ट्यूब ब्वॉयलर का नियंत्रण करना और रखरखाव करना नियमित बहुत ही जरूरी होता है

 

फायर ट्यूब बॉयलर में लगे हुए सभी उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण करना आवश्यक है

 

फायर ट्यूब बॉयलर में साफ सफाई का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होता है इसके ट्यूब्स को नियमित सफाई करना होता है।

 

 

फायर ट्यूब बॉयलर की छमता

 

फायर ट्यूब बायलर की कार्य क्षमता कंपनियां किस तरह के उद्योग में उपयोग कर रही है कंपनियों के उद्योग पर निर्भर करता है

 

फायर ट्यूब बायलर लगाने का उद्देश्य क्या है इसको ध्यान में रखना बहुत ही जरूरी होता है यदि आप कंपनियों में उद्योग के लिए बायलर का उपयोग करना चाहते है तो चुनाव सही से करना जरूरी होता है

 

फायर ट्यूब बायलर का कार्य छमता पूरी तरह से ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर करता है इस लिए सही ऊर्जा स्रोत का उपयोग करना जरूरी होता है

 

फायर ट्यूब बॉयलर में अधिक ऊर्जा उत्पादन के लिए बायलर के उचित उपकरणों का उपयोग किया जाता है

 

अभी के लिए बस इतना ही आप का कोई भी सवाल और सुझाव हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आगे के पोस्ट में हम और चर्चा करेंगे बॉयलर लर्न में आप का स्वागत है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो।


Spread the love

Leave a Comment