cochran boiler – diagram, working, parts, construction, advantage, disadvantage

Spread the love

नमस्कार दोस्तो बॉयलर सीखिए में आप का स्वागत है इस पोस्ट में Cochran boiler क्या होता है Cochran boiler working से लेकर Cochran boiler diagram के बारे में सब कुछ जानेंगे बिलकुल विस्तार से अगर आप जनना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढे आप को Cochran boiler से जुड़ा कोई और पोस्ट नही पढ़ना पड़ेगा।

Cochran boiler
Cochran boiler

Cochran boiler

कोचरन बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर है इसका बनावट वर्टिकल होता है इसमें बहुत सारे होरिजेंटल फायर ट्यूब्स लगे होते है यह इंटरनल फायर ट्यूब बॉयलर है सोलिड फ्यूल लकड़ी, कोयला, आदि का यूज करके स्टीम का उत्पादन करता है यह नेचुरल ड्राफ से चलता है और लो प्रेशर बॉयलर होता है इसका उपयोग छोटे कंपनियों में लो प्रेसर स्टीम के लिए किया जाता है इसका स्टीम उत्पादन छमता 0.3 टन से लेकर 5 टन पर घंटा तक हो सकता है यानी की एक घंटा में 300 किलो ग्राम स्टीम उत्पादन से लेकर 5000 किलो ग्राम तक स्टीम उत्पादन कर सकता है इसका वर्किंग प्रेशर कम से कम 6.5 बार से लेकर ज्यादा से ज्यादा 15 बार तक हो सकता है इसका डिजाइन इस प्रकार से किया गया है कम से कम जगह में इसे लगाया जा सकता है और स्टीम का उत्पादन किया जा सकता है इसका आविष्कार 1895 में जार्ज कोकरन ने किया था।

Cochran boiler working

कोचरन बॉयलर उपयोग होते हुए आपके छोटे कंपनियों में देखने को मिल जायेगा जहा स्टीम का उपयोग कम मात्रा में होता है और जगह की कमी होता है वहा इस बॉयलर का उपयोग होता है सबसे पहले लकड़ी या कोयला को इसके ग्रेड पर डाला जाता है और आग को जलाया जाता है फिर आग और हिट गैसेस फायर ट्यूब में जाती है फायर ट्यूब्स के चारो तरफ पानी होता है पानी को गर्म करती है फिर धीरे धीरे स्टीम का उत्पादन शुरू होता है और फिर गैसेस चिमनी के रास्ते बाहर निकल जाती है और स्टीम उपयोग के लिए रेड्डी हो जाता है स्टीम का उपयोग किस तरह से होगा यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर निर्भर होता है

Cochran boiler diagram
Cochran boiler diagram

Cochran boiler diagram

सबसे पहले हवा को अंदर ऐश पीट में लिया जाता है जीतना जरूरत है उतना ही हवा अंदर आए इसको कम ज्यादा करने के लिए डमफर लगा होता है फिर हवा ऐश पीट में आता है जिसे राख का बॉक्स भी कहते है इसके उपर ग्रेड होता है जिसमे छोटे छोटे होल रहता है ग्रेड के उपर कोयला जलने के लिए डाला जाता है कोयला डालने के लिए फायर डोर होता है फिर ऐश पीट से हवा निकाल कर छोटे-छोटे होल के रास्ते ग्रेड के ऊपर कोयल को जलाती है फिर कोयला जलने के बाद जो राख होता है ग्रेड के उसी होल के रास्ते ऐश पीट में गिर जाती है फिर फायर बॉक्स में आग जलने के बाद फ्लू गैसेस फायर ट्यूब में प्रवेश करती है फायर ट्यूब के चारो तरफ पानी होता है फिर पानी गर्म होता है और धीरे-धीरे स्टीम बनना शुरू होता है उसके बाद से फ्लू गैसेस स्मोक बॉक्स में चला जाता है और उसके बाद से चिमनी के रास्ते बाहर निकल जाता है

यह भी पढ़े > यारो बॉयलर क्या होता है?

Cochran boiler parts
  • ब्लूडाउन वाल्व
  • फायर डोर
  • वाटर गेज
  • प्रेशर गेज
  • फुजिबल प्लग
  • स्टीम ड्रम 
  • स्टॉप वाल्ब
  • स्टीम सेफ्टी वाल्व
  • चिमनीय
  • स्मोक बॉक्स
  • स्मोक बॉक्स डोर
  • फायर ट्यूब्स
  • मेनहोल
  • डमफर
  • ऐश पीट
  • ग्रेड
  • फायर बॉक्स
  • एंटी प्राईमिंग पाइप
  • एक्सटर्नल सेल
  • वाटर लेवल इंडिकेटर
  • कमबनशन चैंबर
  • वर्टिकल फीड पाइप
  • फीड चेक वाल्व
  • फ्लू पाइप
  • फायर ट्यूब्स 
  • सिलैंडरिकल स्टीम ड्रम

Cochran boiler photo

Cochran boiler construction and working
  • ब्लूडाउन वाल्व से बॉयलर के अंदर का पानी को निकाल लिया जाता जब कभी बॉयलर को मेंटेनेंस करना होता है
  • फायर डोर के रास्ते बॉयलर भट्ठी में जलने के लिए लकड़ी या कोयला डाला जाता है
  • वाटर गेज क्लास से बॉयलर में पानी का लेवल देखा जाता 
  • प्रेशर गेज से बॉयलर में प्रेशर को देखा जाता है
  • फुजिबल प्लग जब कभी बॉयलर में पानी खतम हो जायेगा तब बॉयलर को फटने से बचाने के लिए होता है
  • स्टीम ड्रम बॉयलर में सबसे टॉप पर होता है पूरे बॉयलर का स्टीम इसी ड्रम में इकट्ठा होता है
  • स्टॉप वाल्ब स्टीम को स्टीम ड्रम से निकलने से रोकने के लिए होता है
  • स्टीम सेफ्टी वाल्व बॉयलर को फटने से बचाने के लिए होता है जब कभी बॉयलर में जरूरत से ज्यादा स्टीम हो जाता है तो सेफ्टी वाल्ब के रास्ते निकल जाता है
  • चिमनीय के रास्ते बॉयलर में जल रहे लकड़ी या कोयला का धुआं निकाला जाता है
  • स्मोक बॉक्स बॉयलर के सफाई के लिए बनाया गया होता है
  • स्मोक बॉक्स डोर को खोल कर फायर ट्युब्स की सफाई किया जाता है
  • फायर ट्युब्स के रास्ते आग जाता है तब पानी गर्म होकर स्टीम बनता है
  • मेनहोल के रास्ते से बॉयलर में सफाई आदि किया जाता है
  • डमफर के द्वारा बॉयलर में आने वाले हवा को कम या ज्यादा किया जाता है
  • ऐश पीट में कोयला या लक्कड़ जलने के बाद जो राख होता है वह इकट्ठा होता है
  • ग्रेड के ऊपर कोयल या लक्कड़ डाला जाता है जलने के लिए
  • फायर बॉक्स में आग जलता है
  • एंटी प्राईमिंग पाइप इसी के द्वारा बॉयलर सेल ड्रम में पानी जाता है
  • एक्सटर्नल सेल बाहर बाहर सेल परत को कहते हैं
  • वाटर लेवल इंडिकेटर के द्वारा बॉयलर के अंदर वाटर लेवल को जाना जाता है
  • कमबनशन चैंबर के बाद आग और फ्लो गैसेस फायर ट्यूब में प्रवेश करती हैं
  • वर्टिकल फीड पाइप इसी के रास्ते फीड पंप का पानी बॉयलर सेल्डम के अंदर एंटी प्राईमिंग पाइप तक जाता है
  • फीड चेक वाल्व इसके रास्ते बॉयलर के अंदर सिर्फ पानी जा सकता है यह पानी को वापस आने से रोकता है
  • फ्लू पाइप के रास्ते आग और फ्लो गैसेस फायर ट्यूब तक जाते हैं
  • फायर ट्यूब्स के अंदर आग और फ्लो गैसेस जाकर हिट देते हैं इसके चारों तरफ पानी होता है फिर धीरे-धीरे स्टीम बनना शुरू होता है
  • सिलैंडरिकल स्टीम ड्रम यह बिल्कुल सिलेंडर के तरह गोल आकार का होता है जिससे प्रेशर का दबाव चारों तरफ बराबर पड़े इसलिए इसे सिलैंडरिकल स्टीम ड्रम कहते हैं

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

Cochran boiler advantage 
  • इसका डिजाइन बिल्कुल सरल एवं आसान होता है कम से कम जगह में इसे उपयोग के लिए लगाया जा सकता है
  • यह बहुत ही कम समय में जल्द से जल्द स्टीम का उत्पादन शुरू कर सकता है इसमें बहुत सारे फायर ट्यूबस होते हैं
  • यह बहुत सारे सॉलि़ड फ्यूल का उपयोग करके स्टीम का उत्पादन कर सकता है जैसे कोयला, लकड़ी, भूसी, आदि
  • बहुत सारी छोटी-छोटी कंपनियों के लिए यह परफेक्ट होता है टीम उत्पादन के लिए
  • इसे कम से कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है
  • कम से कम ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करके यह स्टीम का उत्पादन करता है
  • मिनिमम टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है और लॉन्ग टाइम तक चलाया जा सकता है
  • कम से कम इलेक्ट्रिसिटी का उपयोग होता है
  • इसको ऑपरेट करना एवं स्टीम मेंटेन रखना बहुत ही आसान होता है
Cochran boiler disadvantage
  • दूसरे प्रकार के फायर ट्यूब बॉयलर के मुकाबले इसकी स्टीम उत्पादन की क्षमता लिमिटेड होती है 
  • यहां हाई प्रेशर स्टीम का उत्पादन नहीं कर सकता
  • यह ज्यादा से ज्यादा 15 बार से अधिक स्टीम का उत्पादन नहीं कर सकता
  • इसमें स्टीम उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार के बॉयलर डिवाइस का उपयोग नहीं किया जा सकता है
  • यह ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे में 5 तन स्टीम का उत्पादन ही कर सकता है

Cochran boiler

यह भी पढ़े  > Lamont Boiler

 

FAQs

What is a Cochran boiler?

कोकरन बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर का एक प्रकार है इसका बनावट वर्टिकल होता है इसमें बहुत सारे होरिजेंटल फायर ट्यूब्स लगे होते है यह इंटरनल फायर ट्यूब बॉयलर है सोलिड फ्यूल लकड़ी, कोयला, आदि का यूज करके स्टीम का उत्पादन करता है

How does a Cochran work?

सबसे पहले लकड़ी या कोयला को इसके ग्रेड पर डाला जाता है और आग को जलाया जाता है फिर आग और हिट गैसेस फायर ट्यूब में जाती है फायर ट्यूब्स के चारो तरफ पानी होता है पानी को गर्म करती है फिर धीरे धीरे स्टीम का उत्पादन शुरू होता है

Where is Cochran boiler used?

कोचरन बॉयलर उपयोग होते हुए आपके छोटे कंपनियों में देखने को मिल जायेगा जहा स्टीम का उपयोग कम मात्रा में होता है और जगह की कमी होता है वहा इस बॉयलर का उपयोग होता है

Conclusion

इस पोस्ट में हम ने कोचरन बॉयलर के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी साझा किया हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment