Yarrow Boiler kya hota hai?

Spread the love

नमस्कार आप सभी का स्वागत है बॉयलर सीखो में । yarrow boiler क्या होता है यारो बॉयलर कैसे काम करता है और यारो बॉयलर का इतिहास क्या है आदि के बारे में आज की इस पोस्ट में मैं बताऊंगा बिलकुल विस्तार से तो आप लोग इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे

Yarrow Boiler

यारो बॉयलर क्या होता है? (what is yarrow boiler?)

यारो बायलर (Yarrow boiler) वाटर ट्यूब बॉयलर का हिस्सा है इस बॉयलर का डिजाइन पानी वाले जहाज और पानी वाले युद्ध तोपों के जहाज के उपयोग के लिए किया गया है इस बॉयलर में ऊपर स्टीम ड्रम होता है और साइड साइड से वाटर ट्यूब लगी होती है इसे तीन ड्रम वाला भी बॉयलर कहा जाता है पानी वाले जहाजों में इसका उपयोग बिजली बनाने के लिए पानी गर्म करने के लिए खाना बनाने के लिए और भाप इंजन चलाने के लिए किया जाता था

यारो बॉयलर काम कैसे करता है? (How does Yarrow boiler work?)

यारो बॉयलर

यारो बॉयलर का डिजाइन बिलकुल सरल और आसान था इस में 3 वाटर ड्रम थे पहला बॉयलर के सबसे उपर था और दो ड्रम ऊपर से निचे के तरफ त्रिकोणी आकर में थे और सीधे वाटर ट्यूब से जुड़े हुए थे और इसके बीच में भट्ठी था पहले इसे कोयला से चलाया जाता था फिर बाद में तेल से चलाए जाने लगा इसमें एक यंत्र लगा था जो भाप को मापता था जिसे प्रेशर गेज कहते हैं दूसरा इसमें वाटर लेवल क्लास लगा था जो इसके अंदर के पानी का लेवल बताता था और इसमें सुरक्षा कारणों के वजह से सेफ्टी वाल लगे हुए थे इस बॉयलर को मैन्युअल ही चलाया जाता था हाथ से चलाना हाथ से बंद करना पड़ता था पर अभी इसमें बहुत ज्यादा बदलाव हो चुका है यह बॉयलर अब ऑटोमेशन में चलता है और पहले के मुकाबले और ज्यादा पावरफुल प्रदर्शन दे रहा है पानी वालों जहाज को छोड़कर अब उद्योग जगत में भी इस बॉयलर का उपयोग जोर-सोर से होता है

 

यारो बॉयलर का इतिहास (History of Yarrow Boiler)

यारो बॉयलर

यारों बॉयलर का निर्माण 1877 में सुरु किया गया परंतु 10 साल बाद 1887 से 1892 के बीच में यारो शिपयार्ड लिमिटेड के द्वारा पहली बार उपयोग किया गया काफी ज्यादा प्रयासों के बाद यह इतना सफल रहा कि ब्रिटिश सरकार ने उन्हें दो तेजी से चलने वाले युद्ध तोपों के निर्माण का ऑर्डर दे दिया था जिसमें यारों बॉयलर का उपयोग करके डिजाइन करना था फिर क्या था यारों बॉयलर का उपयोग करके टारपीडो युद्ध तोप जैसे घातक जहाज बनाए गए जो उस टाइम पर पहले ऐसे युद्ध तोप और जहाज थे जो सबसे ज्यादा शक्तिशाली थे फिर धीरे-धीरे यारों बॉयलर के किए गए प्रयासों को देखते हुए समुद्र की सभी जहाज में उपयोग करने का चलन शुरू होने लगा फिर 1903 में ब्रिटिश, चिली, ऑस्ट्रियाई, डच, स्वीडिश, नॉर्वेजियन, और पुर्तगाली, नौसेनाओ में सेवा के लिए 34 युद्ध तोप बनाए जा रहे थे जो सभी के सभी यारो बॉयलर से चलने वाले थे।

 

हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।

 


Spread the love

1 thought on “Yarrow Boiler kya hota hai?”

Leave a Comment