types of steam traps Valve in hindi

Spread the love

types of steam traps Valve स्टीम लाइन में उपयोग होने वाला बहुत ही जरूरी वाल्व है आज की इस पोस्ट में हम types of steam traps के बारे में जानेंगे What is steam trap valve, Why use, working, types, working principle, Application, सब कुछ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे 

What is steam trap valve

Boiler steam trap

steam trap valve एक डिवाइस है जिसका उपयोग बॉयलर स्टीम लाइन में किया जाता है कांडेंसेट वाटर को ड्रेन करने के लिए और नॉन कंडेंसेबल गैसेस को रिलीज करने के लिए steam trap valve के द्वारा कांडेंसेट वाटर और नॉन कंडेंसेबल गैसेस को रिलीज करने से ना के बराबर स्टीम का नुकसान होता है यह steam trap वाल्व का खास बात है और दुसरा यह वाल्व आटोमेटिक काम करता है इसके लिए इलेक्ट्रिक आदि का जरूरत नही होता है 

Why use steam trap Valve

स्टीम ट्रैप वाल्व का उपयोग क्यों किया जाता है इसे जानने से पहले आप को स्टीम और पानी के बारे में पता होना चाहिए सबसे पहले स्टीम उत्पादन कैसे होता है स्टीम बॉयलर के अंदर पानी को भरा जाता है उसके बाद से फर्नेस में आग को जलाया जाता है तब जाके धीरे धीरे पानी गर्म होता है और स्टीम बनता है जब एक बार पानी से स्टीम बन गया उसके बाद से फर्नेस में आग जलाना बन्द कर दे तो थोड़े टाइम बाद पानी से बना हुआ स्टीम फिर से पानी बन जायेगा क्यों की हिट एडीशन नही हो रहा है 

इसी तरह जब स्टीम बॉयलर से स्टीम मेन स्टॉप वाल्व के रास्ते जैसे ही प्लांट में जाने के लिए निकलता है तो स्टीम में हिट एडिशन होना बंद हो जाता है तो धीरे धीरे स्टीम फिर से पानी बनना शुरू हो जाता है जिसे कांडेंसेट वाटर कहते है

तो जब बॉयलर स्टीम लाइन के अंदर कांडेंसेट वाटर बनेगा तो इससे बहुत सारा नुकसान होगा स्टीम का फ्लो सही से नही होगा लाइन हेमरिंग करने लगेगा स्टीम का टेंपरेचर कम होने लगेगा जिससे बॉयलर का एफासेंसी घाट जायेगा इसी समस्या से बचने के लिए स्टीम ट्रैप वाल्व का उपयोग किया जाता है

Steam trap

 

steam trap valve working

स्टीम लाइन के अंदर जब स्टीम से कांडेंसेट वाटर बनता है तो स्टीम का डेंसिटी पानी के डेंसिटी से कम होता है तो स्टीम पाइप के अंदर स्टीम उपर के तरफ रहता है और पानी नीचे के तरफ रहता है क्यों की पानी का डेंसिटी ज्यादा होता है तो इसी का फायदा उठाने के लिए यू बैंड लगाया जाता है जैसे ही स्टीम और कांडेंसेट वाटर यू बैंड में इंटर करता है तो डेंसिटी ज्यादा होने के वजह से पानी नीचे चला जाता है और ट्रैप वाल्व के रास्ते स्टीम लाइन से बाहर निकल जाता है और स्टीम का डेंसिटी कम होता है तो स्टीम यू बैंड में उपर के तरफ चला जाता है और फिर आगे उपयोग के लिए प्लांट टरबाइन आदि में चला जाता है 

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

types of steam trap valve 

स्टीम ट्रैप वाल्व के मुख्य तीन प्रकार होने है

  • Thermodynamic steam trap valve 

  • Thermostatic steam trap valve 

  • Mechanical steam trap valve 

 

Thermodynamic steam trap valve 

 

थर्मोडायनेमिक के अंदर तीन तरह के स्टीम ट्रैप वाल्व होते है

  • Disc trap

  • Orifice trap

  • Impulse steam trap

Thermostatic steam trap valve 

थर्मोस्टेटिक के अंदर तीन तरह के स्टीम ट्रैप वाल्व होते है

  • Balanced pressure trap

  • Liquid expansion trap

  • Bi – metal expansion trap

Mechanical steam trap valve 

मैकेनिकल के अंदर दो तरह के स्टीम ट्रैप वाल्व होते है

  • Ball float trap

  • Inverted bucket trap 

 

यह भी पढ़े > cornish boiler

Thermodynamic steam trap valve working principle

उदाहरण: Disc trap Valve 

Thermodynamic steam trap valve

थर्मोडायनेमिक स्टीम ट्रैप वाल्व के काम करने का सिद्धांत क्या है हम एक उदाहरण के द्वारा समझते है बहुत ही आसान है जैसे की मैने आप को पहले ही बताया ट्रैप वाल्व हमेशा यू बैंड पर लगाए जाते है और कांडेंसेट वाटर का डेंसिटी ज्यादा होता है इसलिए वह स्टीम पाइप के अंदर नीचे के तरफ फ्लो होता है यू बैंड में जाने के बाद वह आसानी से ट्रैप हो जाता है उसके बाद वह कंट्रोल चैंबर में इकट्ठा होता है धीरे धीरे कर के जब ज्यादा हो जाता है तो स्टीम के प्रेशर से डिस्क खुल जाता है और कांडेंसेट वाटर और नॉन कंडेंसेबल गैसेस बाहर निकल जाता है फिर डिस्क बंद हो जाता है यह इसी तरह से लगातार काम करते रहता है।

Thermostatic steam trap valve working principle

उदाहरण: Liquid expansion trap Valve 

Liquid expansion trap Valve 

 

 

लिक्विड एक्सपेंशन स्टीम ट्रैप वाल्व के काम करने का सिद्धांत क्या है इसे समझते है इस वाल्व के अंदर एक लिक्विड कैप्सूल रहता है जो टेंपरेचर के हिसाब से फैलता और सिकुड़ता है यानि की खुलता और बंद होता है देखिए जब लाइन में स्टीम रहेगा तो उसका टेंपरेचर कम से कम 100 डिग्री सैल्सियस रहेगा तब यह वाल्व नही खुलेगा क्यों की इसे पता है लाइन का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस है लाइन में स्टीम है लेकिन जैसे ही टेंपरेचर 90 डिग्री या 70 डिग्री सेल्सियस होगा तो यह वाल्व खुल जायेगा क्यों की इसे पता है कांडेंसेट वाटर का टेंपरेचर है इसे बाहर निकालना है बस इसी तरह यह वाल्व काम करते रहता है

यह भी पढ़े  > cochran boiler

Mechanical steam trap valve working principle 

उदाहरण: Ball float trap valve

Ball float trap valve

बाल फ्लोट स्टीम ट्रैप वाल्व का काम करने का सिद्धांत क्या है इसे समझते है इसका वर्किंग प्रिंसिपल इसके नाम में ही छिपा है बाल फ्लोट वाल्व डेंसिटी के उपर काम करता है इस वाल्व के अंदर एक बाल होता है और उस बाल से एक वाल्व जुड़ा रहता है जो डेंसिटी के बढ़ने और घटने पर खुलता और बंद होता है तो जब ट्रैप के अंदर स्टीम रहता है तो उस का डेंसिटी कम होता है तो बाल तैरता नही है तो वाल्व भी नही खुलता है लेकीन जब ट्रैप के अंदर कांडेंसेट वाटर आता है और धीरे धीरे जमा होने लगता है तो उसका डेंसिटी स्टीम के डेंसिटी से ज्यादा होता है तो बाल तैरना सुरु करता है धीरे धीरे करके कांडेंसेट वाटर का लेबल बढ़ते जाता है और बाल ऊपर आते जाता है और क्यों की इस बॉल से वाल्व जुड़ा होता है तो एक टाइम ऐसा आता है वाल्व खुल जाता है और कांडेंसेट वाटर बाहर निकल जाता है फिर लेबल डाउन हो जाता है और बॉल का तैरना बंद हो जाता है तो भी वाल्व बंद हो जाता है यह इसी तरह से लगातार काम करते रहता है

Application 

स्टीम ट्रैप का उपयोग मुख्य तीन जगहों पर होता है 

  • जब बॉयलर से स्टीम अलग अलग प्लांट में वितरण होता है तो उन लाइनों में स्टीम ट्रैप का उपयोग होता है
  • प्लांट के अंदर जिन मशीनों में स्टीम का उपयोग होता है वहा पर स्टीम ट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है
  • जहा पर तरल पदार्थ को जमने से रोकने के लिए हिट की आवश्यकता होता है और उसी के आधार पर स्टीम लाइन का डिजाइन किया गया होता है वहा पर स्टीम ट्रैप का उपयोग किया जाता है

यह भी पढ़े  > boiler mountings in hindi

FAQs 

What is the purpose of a steam trap?

स्टीम ट्रैप का मेन उद्देश्य स्टीम लाइन के अंदर हेमरिग होने से रोकना है इस लिए स्टीम ट्रैप स्टीम लाइन के अंदर से कांडेंसेट वाटर और नॉन कंडेंसेबल गैसेस को निकालना है 

Where are steam traps needed?

जब बॉयलर से स्टीम अलग अलग प्लांट में वितरण होता है तो उन लाइनों में स्टीम ट्रैप का जरूरत होता है

प्लांट के अंदर जिन मशीनों में स्टीम का उपयोग होता है वहा पर स्टीम ट्रैप का जरूरत होता है

जहा पर तरल पदार्थ को जमने से रोकने के लिए हिट की आवश्यकता होता है और उसी के आधार पर स्टीम लाइन का डिजाइन किया गया होता है वहा पर स्टीम ट्रैप का जरूरत होता है

 

What are the advantages of steam traps?

स्टीम ट्रैप का बहुत सारा लाभ है स्टीम ट्रैप के इस्तेमाल से स्टीम लाइन के अंदर कांडेंसेट वाटर जमा नही होता है तो लाइन भी हेमरिंग नही होता है स्टीम का फ्लो सही से होता है स्टीम का टेंपरेचर बरकरार रहता है बॉयलर का एफासेंसी बरकरार रहता है।

यह भी पढ़े  > boiler accessories in hindi

Conclusion 

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ स्टीम ट्रैप वाल्व से जुड़ा जानकारी शेयर किया मुझे उम्मीद है यह आप लोगो को बहुत पसंद आएगा इससे जुड़ा जो भी आप लोगो का सवाल और सुझाव होगा वह हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं स्टीम ट्रैप वाल्व के उपर तीन पोस्ट और लिखूंगा जिसमे Thermodynamic steam trap valve के अंदर आने वाले सभी तीनो वाल्व के बारे में विस्तार से जानने इसी तरह से thermostatic steam trap Valve के अंदर आने वाले सभी तीनो वाल्व के बारे में विस्तार से जानेंगे और Mechanical steam trap valve के अंदर आने वाले सभी दो प्रकार के वाल्व के बारे में विस्तार से जानेंगे अभी के इस पोस्ट में बस इतना ही boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को जनना चाहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment