boiler mountings in hindi

Spread the love

boiler mountings बहुत ही जरूरी होता है हर एक बॉयलर के लिए इंडियन बायलर रेगुलेशन (IBR) के मुताबिक एक बॉयलर होने के लिए माउंटिग का होना जरूरी है तभी हम बॉयलर कहेंगे वरना बॉयलर नही कहेंगे Boiler Mountings in Hindi के इस पोस्ट मैं आप सभी को what is boiler mountings, Boiler mountings name, boiler mounting works, आदि के बारे में विस्तार से बताऊंगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बॉयलर माउंटिंग से रिलेटेड कोई और पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी

what is boiler mountings

बॉयलर माउंटिंग बॉयलर के सुरक्षा के लिए लगाए गए उपकरण होते है इनके बिना बॉयलर को चलाना असंभव है इंडियन बायलर रेगुलेशन (IBR) के मुताबिक जिस बॉयलर में माउंटिंग फिटिंग नहीं लगा होगा उसे हम बॉयलर नहीं कहेंगे बॉयलर होने का बहुत सारा क्राइटेरिया है जिसमे से माउंटिंग फिटिंग का होना एक बॉयलर कहलाने के लिए बहुत जरूरी है

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

Boiler mountings name

  • स्टॉप वाल्ब

  • फ्यूजियल प्लग

  • सेफ्टी वाल्ब

  • एयर वेंट

  • प्रेशर गेज

  • वाटर लेवल गेज

  • वाटर लेवल इंडिकेटर

  • फीड चेक वाल्ब

  • ब्लोडाउन वाल्ब

  • प्रेशर स्विच 

स्टॉप वाल्ब

Stop valve

 

स्टॉप वाल्व बॉयलर स्टीम ड्रम के सबसे टॉप पर मेन स्टीम वाले लाइन में लगा होता है जो बॉयलर से प्लांट में जाता है इस वाल को बंद करने से प्लांट में पूरी तरह से स्टीम जाना बंद हो जाता है और इसी वाल्व को खोलने से प्लांट में स्टीम जाता है इसे मेन वाल्व भी कहते है

फ्यूजियल प्लग

fusible plug boiler

फ्यूजियल प्लग बॉयलर में भट्ठी के तरफ लगा होता है जब बॉयलर में पानी का कमी होता है तो फीड पम्प चालू हो जाता है पानी भरने लग जाता है अब मान लीजिए फीड पम्प चालू हो कर पानी भरना शुरू कर दिया है और फीड टैंक में पानी ही नहीं है तो क्या होगा या वाटर लेवल इंडिकेटर ही खराब हो जाए और पम्प को चलने के लिए कमांड ना दे और वाटर लेवल लो होने पे बॉयलर को भी ना बंद करे तो क्या होगा ऐसे में बॉयलर ओवर हिट हो जायेगा या एक टाइम पर आकर बॉयलर फट जायेगा बस इसी के लिए फ्यूजियल प्लग का यूज किया जाता है जब भी ऐसा कुछ होता है तो जैसे ही फ्यूजियल प्लग से नीचे वाटर लेवल आएगा तो फियूजियल प्लग पिघल जाता है और भट्ठी में सारा आग बुझा देता है

यह भी पढ़े > Velox boiler

सेफ्टी वाल्व

Safety valve

2 सेफ्टी वाल्व बॉयलर स्टीम ड्रम के उपर लगा होता है और बॉयलर को फटने से बचाता है मान लीजिए बॉयलर का वर्किंग प्रेशर 15 kg है तो 15 kg से ज्यादा प्रेशर बॉयलर में नही होना चाहिए किसी भी हाल में मान लीजिए किसी कारण से बॉयलर में प्रेशर 15 kg से ज्यादा बढ़ने लगा तो जैसे ही 16 kg होगा तो बॉयलर का पहला सेफ्टी वाल्व खुल जायेगा और स्टीम बाहर निकलना शुरू हो जायेगा अगर यहा पर बॉयलर को रोका गया तब तो ठीक है नही तो जैसे ही स्टीम 17 kg होगा तो दूसरा सेफ्टी वाल्व भी खुल जायेगा और स्टीम बाहर और तेजी से निकलना शुरू हो जायेगा और इस तरह से बॉयलर फटने से बच जायेगा

एयर वेंट

Air vent

एयर वेंट बॉयलर स्टीम ड्रम के उपर सेफ्टी वाल्व और स्टॉप वाल्व के पास में लगा होता है बॉयलर स्टीम ड्रम में 75% पानी होता है और 25% जगह खाली होता है स्टीम के लिए तो जब बॉयलर बंद रहता है तो 25% हिस्से में स्टीम के जगह एयर रहता है तो जब हम बॉयलर चालू करते है तो इसी एयर को निकालने के लिए एयर वेंट को खोल देते है ताकि एयर निकल जाए और जब बॉयलर बंद करते है तभी खोल देते है ताकि एयर भर जाए

प्रेशर गेज

Pressure gauge

प्रेशर गेज बॉयलर में कही पर भी लगाया जा सकता है या कही पर लगा हो सकता है प्रेशर गेज बॉयलर के अंदर के प्रेशर को बताता है किलो ग्राम पर सेंटी मीटर में प्रेशर गेज के द्वारा हम जान सकते है

यह भी पढ़े > Cornish boiler

वाटर लेवल गेज

Water level gauge

 

वाटर लेवल गेज बॉयलर स्टीम ड्रम में लगा होता है इस गेज के 75% हिस्से में बॉयलर के अंदर के पानी का लेवल दिखता है और बाकी के 25% हिस्से में स्टीम रहता है इसका इस्तेमाल बॉयलर ड्रम के अंदर का वाटर लेवल देखने के लिए किया जाता है

वाटर लेवल इंडिकेटर

Water level indicator

 

वाटर लेवल इंडिकेटर वाटर लेवल गेज के साथ में लगा होता है इसका काम बॉयलर में पानी के लेवल को मेंटेन करना होता है मान लीजिए बॉयलर में 75% पानी है तो जब उस पानी से स्टीम का उत्पादन होगा और स्टीम प्लांट में जाने लगेगा तब पानी का लेवल डाउन होगा जब पानी का लेबल 70% पर आएगा तब वाटर लेवल इंडिकेटर पम्प को कमांड देगा चलने के लिए तो पम्प चालू हो जायेगा और पानी भरना शुरू हो जायेगा और जब पानी पूरा हो जायेगा तब फिर कमांड देगा पम्प को बंद होने के लिए तब पम्प बंद हो जायेगा इस तरह से ऑटोमेशन में यह काम करता है

फीड चेक वाल्ब

Feed check valve

फीड चेक वाल्व फीड पम्प और स्टीम ड्रम के लाइन में लगा होता है इस वाल्व के रास्ते बॉयलर स्टीम ड्रम में बाहर से फीड पम्प के द्वारा सिर्फ पानी अंदर आ सकता है बॉयलर स्टीम ड्रम के अंदर से पानी और स्टीम बाहर नही जा सकता है इसे (nrv) वाल्व भी कहते है (nrv) का फुल फॉर्म होता है नो रिटर्न वाल्व फीड पम्प पानी भरता है तो पानी के प्रेशर से यह वाल खुल जाता है और जैसे ही पानी भर कर पम्प बंद होता है यह वाल्व बंद हो जाता है

यह भी पढ़े > Loeffler boiler

ब्लोऑफ वाल्व

Blowoff valve

ब्लो ऑफ वाल्व बॉयलर में एक से अधिक होता है यह पूरी तरह से बॉयलर के डिजाइन पर निर्भर करता है किस बॉयलर में कितना ब्लो ऑफ वाल्व लगाना है पर बॉयलर का डिजाइन कोई भी हो एक वाल्व सबसे नीचे लगा होता है जिसके द्वार पूरे बॉयलर का पानी खाली किया जा सकता है

प्रेशर स्विच

Pressure switch

प्रेशर स्विच बॉयलर स्टीम ड्रम के उपर लगा होता है इसका काम बॉयलर का प्रेशर मेंटेन करना होता है मान लिजिए प्रेशर स्विच 10 kg से लेकर 12 kg के बीच में सेट है तो जैसे ही प्रेशर 12 kg होगा प्रेशर स्विच बॉयलर को बंद कर देगा और जैसे ही प्रेशर 10 kg होगा बॉयलर को चालू कर देगा यह काम ऑटोमेशन में होता है

यह भी पढ़े > Benson boiler

 

FAQs

What is the function of mounting?

बॉयलर माउंटिंग का कार्य बॉयलर को सुरक्षा पहुंचना है हर तरह के सुरक्षा के लिए हर तरह का माउंटिंग का यूज होता है जैसे प्रेशर के लिए सेफ्टी वाल्व, प्रेशर स्विच, प्रेशर गेज, पानी के लिए वाटर गेज, वॉटर लेवल ट्रांसमीटर, फ्यूजियल प्लग, फीड चेक वाल्व आदि

What safety devices are mounted in a boilers?

स्टॉप वाल्ब, फ्यूजियल प्लग, सेफ्टी वाल्ब, एयर वेंट, प्रेशर गेज, वाटर लेवल गेज, वाटर लेवल इंडिकेटर, फीड चेक वाल्ब, ब्लो ऑफ वाल्व, प्रेशर स्विच है

Conclusion

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ boiler mountings से जुड़ा जानकारी शेयर किया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।

 


Spread the love

Leave a Comment