Loeffler boiler, working principle, diagram, construction and working, advantages and disadvantages

Spread the love

Boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में Loeffler boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा Loeffler boiler, working principle, diagram, construction and working parts, advantages and disadvantages आदि जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसके बाद आप को कोई और आर्टिकल नही पड़ना पड़ेगा।

Loeffler boiler

Loeffler boiler

लोफ्लर बॉयलर वाटर ट्यूब हाई प्रेशर फोर्सड सरकुलेशन इंटरनल फायर सुपर हिट स्टीम उत्पादन करने वाला बॉयलर है इसका कार्य करने का तरीका लामोंट बॉयलर से काफी ज्यादा मिलता जुलता है लामोंट बॉयलर में एक समस्या था रेडिएंट एवोपोरेटर में पानी के बुलबुले बनते थे जिसके वजह से हिट ट्रांसफर दर कम हो जाता था और दूसरा समस्या यह था रेडिएंट एवोपोरेटर में धीरे धीरे करके लंबे समय बाद नमक जमा हो जाता था जिससे ट्यूब्स ब्लॉक हो जाता था और इसे साफ करने का कोई रास्ता नही था और ट्यूब्स बदलना पड़ता था इसी समस्या का समाधान लॉफलर बॉयलर करता है

Loeffler boiler working

सबसे पहले फीड वाटर हॉट वेल से फीड पम्प के द्वारा इकोनोमाइजर में जाता है फिर इकोनोमाइजर फीड वाटर को गर्म करता है गर्म होने के बाद एवोपोरेटिंग ड्रम में जाता है और यहां पर स्टीम उत्पादन होता है आप सभी लोगो को ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी है एवोपोरेटिंग ड्रम में जो स्टीम का उत्पादन होता है वह सैचुरेटेड स्टीम का उत्पादन होता है और सुपर हिटर स्टीम की मदत से होता है 

अभी तक आप लोगो ने देखा होगा या पढ़ा होगा भट्ठी में आग जलता है और स्टीम का उत्पादन होता है पर यहां पर स्टीम से स्टीम का उत्पादन हो रहा है तो आप बिल्कुल भी दिमाग मत लगाइए यह कैसे होता है टेंसन लेने की कोई जरूरत नहीं है मैं आप को विस्तार से समझाऊंगा जिससे सब कुछ आसानी से समझ में आ जायेगा

देखिए बेसिक स्टीम उत्पादन को समझिए किसी भी ठंडे पानी को अगर हम 100 डिग्री सेल्सियस गर्म करते है तो उस पानी से भाप बनना शुरू हो जाता है तो उसी तरह एवोपोरेटिंग ड्रम में इकोनोमाइजर से गर्म पानी आता है और टरबाइन को घुमाकर सुपर हिटर स्टीम आता है जिसका टेंपरेचर लगभग 500 डिग्री सेल्सियस रहता है वह मिक्सिंग नोजल के द्वारा प्रेशर मारकर मिक्स हो जाता है और स्टीम का उत्पादन हो जाता है 

फिर उत्पादन हुआ सैचुरेटेड स्टीम रेडिएंट सुपर हीटर में जाता है तो स्टीम में से पानी का माउचर निकल जाता है उसके बाद सुपर हिटर स्टीम हो जाता है और फिर कन्वेक्टिव सुपर हिटर में जाता है तो स्टीम का टेंपरेचर बढ़ जाता है उसके बाद स्टीम पूरी तरह से उपयोग के लिए तैयार हो जाता है 35% स्टीम उपयोग के लिए टरबाइन में भेज दिया जाता है और बाकी का 65% स्टीम स्टीम सर्कुलेटिंग पंप के द्वारा एवोपोरेटिंग ड्रम में भेज दिया जाता है और इसी सुपर हिटर स्टीम के मदत से सेंचुरेटेड स्टीम का उत्पादन होता है यह प्रक्रिया चलते रहता है यहां तक तो आप लोगो को आसानी से समझ में आ गया होगा चलिए अब और आगे आप लोगो को बताते है

35% स्टीम हाई प्रेशर स्टीम टरबाइन में गया उसने टरबाइन को घुमाया जिससे बिजली का उत्पादन हुआ उसके बाद से स्टीम का टेंपरेचर डाउन हो गया उस डाउन हुए स्टीम को फिर से काम में लेने के लिए रीहिट किया जाता है स्टीम रीहीटर में वहा से रीहिट होने के बाद से फिर स्टीम को लो प्रेशर टारबाइन को घुमाने के लिए भेजा जाता है टरबाइन को घुमाने के बाद स्टीम कांडेंस वाटर बनकर फीड वाटर हिट वेल में चला जाता है 

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

Loeffler boiler

Loeffler boiler working principle

सबसे पहले बाहर का ठंडा हवा ब्लोअर के द्वारा एयर फ्री हिटर के अंदर लिया जाता है एयर फ्री हिटर हवा को गर्म करने के लिए बनाया गया है कंबस्शन चैम्बर से आ रहे हिट फ्लू गैसेसे की मदत से हवा को गर्म कर देता है फिर गर्म हवा कंबस्शन चैम्बर में जाता है और वहा पर आग जलता है आग जलाने के लिए कोयला का उपयोग होता है

आग सबसे पहले रेडिएंट सुपर हीटर को गर्म करती है इसके अंदर सेंचुरेटेड स्टीम रहता है वह सुपर हिटर स्टीम बन जाता है उसके अंदर से पानी गायब हो जाता है उसके बाद से हिट फ्लू गैसेस कनेक्टिव सुपर हिटर को गर्म करती है इसके अंदर सुपर हिटर स्टीम रहता है यह स्टीम का टेंपरेचर बडा देता है 

इसके बाद स्टीम पूरी तरह से उपयोग के लिए तैयार हो जाती है और हाई प्रेशर टरबाइन को घुमाने के लिए 35% स्टीम का उपयोग किया जाता है और बाकी के 65% स्टीम का उपयोग एवोपोरेटिंग ड्रम में स्टीम का उत्पादन के लिए उपयोग होता है

उसके बाद फ्लू गैसेस स्टीम रीहीटर को गर्म करती है रिहिटर में टरबाइन को घुमाके आई स्टीम दोबारा हिट होती है और फीर लो प्रेशर टरबाइन को घुमाने चली जाती है उसके बाद फ्लू गैसेस इकोनॉमाइजर को गर्म करती है इकोनॉमाइजर में बाहर से आया ठंडा पानी स्टीम बनने से पहले गर्म हो जाता है और फिर लास्ट में एयर फ्री हिटर को गर्म करती है यह प्रक्रिया चलता रहता है 

यह भी पढ़े  > Lamont Boiler

loeffler boiler diagram

लॉफलर बॉयलर के आरेख को समझना बहुत ही आसान है

Loeffler boiler diagram image source Google.com

Loeffler boiler construction and working parts

  • फीड पम्प
  • स्टीम रिहीटर 
  • इकोनॉमाइजर
  • एयर फ्री हिटर
  • एवोपोरेटिंग ड्रम
  • मिक्सिंग नोजल
  • स्टीम सर्कुलेटिंग पम्प
  • रेडियंट सुपर हिटर
  • कैनेक्टिव सुपर हिटर
  • टरबाइन
  • स्टीम मैन
  • आईडी फैन
  • एफडी फैन
  • चिमनी 
  • सेफ्टी वाल्व
  • एयर बैंड

 

फीड पम्प

फीड पम्प एक डिवाइस है जो बायलर में पानी को भरने का काम करता है यह फीड टैंक और इकोनोमाइजर के बीच में लगा होता है जब भी बायलर में पानी कम होता है तो वाटर लेवल इंडिकेटर कमांड देता है और पम्प चालू हो जाता है और जब बायलर में पानी जब भर जाता है तब फिर कमांड देता है और पम्प बंद हो जाता है यह काम ऑटोमेशन में होता है 

स्टीम रिहीटर 

स्टीम रिहीटर स्टीम को दोबारा हिट करने के लिए उपयोग किया जाता है जब सुपरहीटेड स्टीम हाई प्रेशर टरबाइन को घुमाके आती है तो स्टीम का टेंपरेचर काम हो जाता है तो दोबारा से स्टीम रिहीटर के मदद से हिट किया जाता है उसके बाद लो प्रेशर टरबाइन को घुमाता है

एयर फ्री हिटर

एयर फ्री हीटर एक डिवाइस है यह ठंडे हवा को गर्म करने के लिए डिजाइन किया गया है एफडी फैन के द्वारा ठंडा हवा एयर फ्री हीटर में आता है और कांबिनेशन चैंबर से हीट फ्लो गैसेस आती है और ठंडा हवा गर्म हो जाता है यह हिट एक्सचेंज का काम करता है इकोनोमाइजर और चिमनी के बीच में लगा होता है

इकोनॉमाइजर

इकोनोमाइजर एक डिवाइस है जो ठंडा पानी को गर्म करने का काम करता है कांबिनेशन चैंबर से हिट फ्लू गैसेस आती है और ठंडा पानी गर्म होता है इकोनोमाइजर हिट एक्सचेंज का काम करता है यह चिमनी और एयर फ्री हीटर के बीच में लगा होता है

एवोपोरेटिंग ड्रम

एवोपोरेटिंग ड्रम एक टैंक है जहा पर स्टीम और पानी एक दूसरे से मिक्स होते है और सेंचुरेटेड स्टीम का उत्पादन होता है इकोनॉमाइजर से निकल कर गर्म पानी आता है और टरबाइन को घुमाके सुपर हिटर स्टीम आता है दोनो इसी ड्रम में मिक्स होते है

मिक्सिंग नोजल

मिक्सिंग नोजल एवोपोरेटिंग ड्रम में लगा होता है सुपर हीटर स्टीम इसी नोजल के द्वारा आता है और पानी में मिक्स होता है

स्टीम सर्कुलेटिंग पम्प

यह एक डिवाइस होता है जो कनेक्टिव सुपर हीटर और स्टीम एवोपोरेटिंग ड्रम के बीच में लगा होता है स्टीम को घुमाता है

रेडियंट सुपर हिटर

रेडिएंट सुपर हीटर कांबिनेशन चेंबर में लगा होता है यह जलती हुई आज के सबसे करीब होता है सेंचुरेटे स्टीम इसके अंदर प्रवेश करती है तो स्टीम में से यह पानी का मात्रा यह खतम कर देता है जिससे स्टीम सुपर हिटर स्टीम हो जाती है

कनेक्टिव सुपर हिटर

रेडिएंट सुपर हीटर से कनेक्टिव सुपर हीटर जुड़ा होता है और थोड़ा सा ऊपर होता है भट्ठी में रेडिएंट हीटर में स्टीम का मौस्चर रिमूव हो जाता है उसके बाद से स्टीम कनेक्टिव सुपर हीटर में प्रवेश करती है कनेक्टिव सुपर हीटर स्टीम का टेंपरेचर बढ़ा कर 500 डिग्री सेल्सियस कर देता है जिससे स्टीम पूरी तरह से सुपर हीट स्टीम हो जाता है

टरबाइन

टरबाइन का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है बॉयलर सुपरहीटेड स्टीम से टरबाइन को घुमाया जाता है और टरबाइन में बिजली उत्पादन करने वाले यंत्र को जोड़ दिया जाता है जिससे बिजली का उत्पादन होता है

स्टीम मेन वाल्व

स्टीम मेन वाल्व को स्टाफ वाल्व भी कहते हैं यह बॉयलर के सबसे टॉप पर रहता है इसे बंद करने से स्टीम का आदान-प्रदान होना बंद हो जाता है

आईडी फैन

आईडी फैन एयर फ्री हीटर और चिमनी के बीच में होता है इसे इंड्यूस्ड ड्राफ्ट फैन भी कहते हैं यह बॉयलर के अंदर से हीट फ्लो गैसेस को चिमनी के रास्ते बाहर आसमान में छोड़ने का काम करता है

एफडी फैन

एफडी फैन जिसे ब्लोअर भी कहते हैं इसका फुल फॉर्म होता है फोर्स ड्राफ्ट फैन यह कांबिनेशन चैंबर में आग को जलाने के लिए फोर्सफुली बाहर से हवा पहुंचाने का काम करता है

चिमनी 

चिमनी यह बॉयलर के सबसे लास्ट में होता है और यह सबसे ऊंचा होता है आईडी फैन से आ रहे हीट फ्लो गैसेस को आसमान में ऊंचाई पर छोड़ने का काम करता है

सेफ्टी वाल्व

सेफ्टी वाल्व यह बॉयलर में टॉप पर रहता है बॉयलर के अंदर से जरूर के ज्यादा स्टीम को निकालने का काम करता है और बॉयलर को फटने से बचने का काम करता है 

एयर बैंड

एयर बैंड यह बॉयलर में सबसे टॉप पर रहता है बॉयलर चालू करते समय इसे खुले रखना अनिवार्य होता है इसी के रास्ते एयर बॉयलर से बाहर निकलता है

यह भी पढ़े  > cochran boiler

Loeffler boiler advantages and disadvantages

लॉफलर बॉयलर का सबसे बड़ा लाभ यह है की यह समुंद्र के पानी से भी स्टीम बनाता है दूसरे बॉयलर के ट्यूब्स में नमक जमा होता है इस बॉयलर के एवोपोरेटिंग ड्रम में सारा नमक जमा होता है और ड्रेन करके सफाई कर लिया जाता है

इसका सबसे खास बात यह है सुपर हिटर स्टीम से सेंचुरेटेड स्टीम का उत्पादन करता है एवोपोरेटिंग ड्रम में बिना आग और फ्लू गैसेस के यह इसे सभी बॉयलर से अलग बनाता है 

यह एक घंटे में 100 टन स्टीम का उत्पादन करता है और इसका वर्किंग प्रेशर 140 किलो ग्राम तक होता है और इसका स्टीम टेंपरेचर 500 डिग्री सेल्सियस होता है

इसके द्वारा उत्पादन किए गए स्टीम का 65% दोबारा से स्टीम उत्पादन के लिए उपयोग हो होता है और बाकी का 35% ही दूसरे काम टरबाइन घुमाने आदि के लिए उपयोग होता है

Loeffler boiler working video

FAQs

What is a Loeffler boiler?

लोफ्लर बॉयलर वाटर ट्यूब हाई प्रेशर फोर्सड सरकुलेशन इंटरनल फायर सुपर हिट स्टीम उत्पादन करने वाला बॉयलर है

Where are Loeffler boilers used?

लॉफलर बॉयलर खरा पानी से दुसरे बॉयलर के मुकाबले बेहतर काम करने के लिए जाना जाता है इसकी स्टीम उत्पादन क्षमता 1 घंटे में 100 टन है और इसका वर्किंग प्रेशर 140 किलो ग्राम सेंटीमीटर है और इसके द्वारा उत्पादन किया गया स्टीम का टेंपरेचर 500 डिग्री सेल्सियस होता है इस बॉयलर का उपयोग समुद्री जहाज में पेपर मिल में चिकित्सा उद्योग आदि उद्योगों में किया जाता है

Conclusion 

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ Loeffler boiler से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment