boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में electric boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा अगर आप electric boiler को विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को बिलकुल लास्ट तक पढ़े
electric boiler
इलेक्ट्रिक बॉयलर छोटे छोटे गैजेट्स होते हैं जिनका उपयोग हम अपने घरों में अलग-अलग कामों के लिए कर सकते हैं ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर हम इलेक्ट्रिक बॉयलर की बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर की बात नही कर रहे है इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर की भी बात करेंगे आगे पहले इलेक्ट्रिक बॉयलर के बारे में आप सभी लोगों को बता दू
इलेक्ट्रिक बॉयलर का उपयोग ज्यादातर खाना बनाने के कामों में घरों के अंदर होता है इलेक्ट्रिक बॉयलर के द्वारा खाने पीने की चीज आसानी से तैयार किया जा सकता है आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर बहुत सारे तरह के इलेक्ट्रिक बॉयलर मिल जाएंगे जिससे आप दाल बना सकते हैं चावल बना सकते हैं दूध गर्म कर सकते हैं अंडा उबाल सकते हैं पानी गर्म कर सकते है यानी की बहुत सारे कामों के लिए इलेक्ट्रिक बॉयलर मौजूद है उनका आप अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं
यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler
electric steam boiler
इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर या कोई भी स्टीम बॉयलर होने का नियम और शर्ते है अगर वह सभी एक इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर में है तभी हम उसे इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर कहेंगे वरना हम उसे सिर्फ इलेक्ट्रिक बॉयलर कहेंगे
सबसे पहले आप सभी लोगों को बता दू बॉयलर कहते किसे है और बॉयलर होने का नियम और शर्ते क्या क्या है
बॉयलर किसे कहते है? बॉयलर एक बंद वेसल को कहते है जिसमें ईंधन से आग लगाकर पानी से स्टीम तैयार किया जाता है इसमें कम से कम 22.75 लीटर पानी स्टोर करने की कैपेसिटी होनी चाहिए और ये यूनिट सेफ्टी के संसाधनों से तैयार हो तो इस प्रकार की संरचना या मैकेनिकल डिवाइस को बॉयलर कहा जाता है
इंडियन बायलर रेगुलेशन (IBR) के मुताबिक एक बॉयलर होने का शर्तें
- बॉयलर या बेसल में 22.75 लीटर या उससे अधिक पानी स्टोर करने की क्षमता होना चाहिए
- बॉयलर में स्टीम का प्रेशर 3.5 kg /cm2 यानी की 50 (psi) होना चाहिए
- बॉयलर में जरूरी सेफ्टी कॉम्पोनेंट्स लगे होने चाहिए
- इंडियन बायलर रेगुलेशन के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए
अगर किसी बेसल या बॉयलर में ऊपर बताए गए नियम और शर्ते नहीं मिल रहा है तो हम उसे बॉयलर नहीं कहेंगे तो यहां पर आप सभी लोगों ने देखा बॉयलर किसे हम कहेंगे और किसे हम नहीं कहेंगे
electric boiler for cooking
Electric boiler छोटे बॉयलर होते है जिन्हे आप अपने घरों में रोज के उपयोग के लिए लगा सकते है यह आप सभी लोगों को अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि पर आसानी से मिल जायेगा इलेक्ट्रिक बॉयलर बहुत सारे मार्केट में मौजूद हैं और उनके बहुत सारे उपयोग है किसी बॉयलर से खाना पकाया जाता है किसी बॉयलर से दाल बनाया जाता है किसी बॉयलर से दूध गर्म किया जाता है तो किसी बॉयलर से अंडे बॉयल किया जाता है तो किसी बॉयलर से पानी गर्म किया जाता है
यह भी पढ़े > lancashire boiler
industrial electric boiler
इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर छोटे कामों के लिए छोटी-छोटी कंपनियों में उपयोग होता है यह बॉयलर बहुत ही स्मार्ट होते है इनको लगाने के लिए बहुत ही कम जगह की जरूरत होता है और इनका रख रखाव बहुत ही आसनी के साथ हो जाता है
इलेक्ट्रिक बॉयलर से भारी मात्रा में स्टीम का उत्पादन नही किया जा सकता है क्यों की इलेक्ट्रिक बॉयलर से भारी मात्रा में स्टीम का उत्पादन करना बहुत ही महंगा पड़ता है और इनका डिजाइन ही ऐसा होता है की यह भारी मात्रा में स्टीम का उत्पादन नही कर सकता है इस लिए छोटी छोटी कंपनिया छोटे छोटे काम के लिए उपयोग करती है
hot water electric boiler
इलेक्ट्रिक बॉयलर का धड़ल्ले से उपयोग पानी गर्म करने के लिए होता बड़े बड़े होटल में हॉस्पिटल में हास्टल में बहुत ही ज्यादा पानी गर्म करने की आवश्यकता होता है वहा पर इलेक्ट्रिक बॉयलर का उपयोग पानी गर्म करने के लिए होता और यह बॉयलर परफेक्ट भी होते है क्यों की यह कम जगह में आसनी से फिट हो जाते है और किसी तरह का शोर शराबा नही होता है
electric boiler price
इलेक्ट्रिक बॉयलर का प्राइस उसके काम और उसके साइज पर निर्भर करता है अगर आप खाना पकाने के लिए इलेक्ट्रिक बॉयलर का उपयोग करना चाहते है तो आप को मार्केट में 300 सौ रुपए का भी इलेक्ट्रिक बॉयलर मिल जायेगा जिससे आप अंडे, दाल, चावल, दूध, पानी, आदि गर्म कर सकते है या पक्का सकते है वही अगर आप बड़ा साइज का इलैक्ट्रिक बॉयलर का उपयोग करना चाहते है खाना पकाने के लिए तो उसका प्राइस ज्यादा होगा
इसी तरह से अगर आप स्टीम उत्पादन के लिए इलैक्ट्रिक बॉयलर का उपयोग करना चाहते है तो उसका प्राइस उसके कार्य छमता या स्टीम उत्पादन छमता पर निर्भर करेगा जो 20000 हजार से लेकर 10 या 20 लाख रुपए तक हो सकता है
यह भी पढ़े > Lamont Boiler
FAQs
What is an electric boiler?
इलेक्ट्रिक बॉयलर एक गैजेट है जिसका उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है इसके इस्तेमाल से आप सभी तरह के खाना बना सकते है जैसे दाल, चावल, अंडा, दूध, पानी आदि यह आप को ऑनलाइन अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट आदि पर मिल जायेगा
What is the use of an electric steam boiler?
इलेक्ट्रिक स्टीम बायलर का यूज़ पानी गर्म करने के लिए बड़े बड़े होटलो में किया जाता है और हॉस्पिटलों में किया जाता है साथ ही होस्टल्स में किया जाता है इस के अलावा छोटे छोटे इंडस्ट्रीज़ में प्रोडक्ट उत्पादन के लिए इलेक्ट्रिक स्टीम बायलर का उपयोग होता है
What is the principle of an electric boiler?
इलेक्ट्रिक बायलर को सबसे पहले अच्छे से साफ कर लिया जाता है फिर आप उसमे क्या पकाना चाहते है उसके जरुरत के हिसाब से पानी भर लिया जाता है और सभी तरह का सामग्री डाल दिया जाता है और बंद कर दिया जाता है इसके बाद से प्लग को इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगा दिया जाता है फिर कुछ ही टाइम में इलेक्ट्रिकल लोइल गर्म होने लग जाता है और उसके संपर्क में आने से पानी भी गर्म होने लग जाता है इस तरह से कुछ ही टाइम में खाना बन कर तैयार हो जाता है
Conclusion
नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ electric boiler से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया हुआ है फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।