नमस्कार दोस्तों बॉयलर सीखो के एक और नई पोस्ट में आप सभी का स्वागत है Lamont Boiler के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा lamont boiler diagram और lamont boiler working से लेकर lamont boiler construction and working तक का सभी कुछ जाननेगे इस पोस्ट में बिलकुल लास्ट तक बने रहे।
Lamont Boiler
Lamont Boiler एक हाई प्रेशर बायलर है वाल्टर डगलस ला मोंट ने इसका आविष्कार 1925 में किया था लामोंट अमेरिकी नौसेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे 1942 में दिल का दौरा पढ़ने से न्यूयार्क में उनकी मौत हो गई द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना में बैबॉक और विलकॉक्स बॉयलरों का उपयोग हो रहा था लेकिन वहीं दूसरी तरफ यूरोप में भारी संख्या में लामोंट बॉयलर का निर्माण किया गया जापान और जर्मनी के जहाजों में लामोंट बॉयलर का उपयोग होने लगा।
lamont boiler working
lamont boiler working के बारे में अगर बात करे तो इसमें सबसे ऊपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी भरा होता है और स्टीम ड्रम से निकलकर ट्यूब भट्टी में आई होती है और भट्टी से होते हुए बाहर में एक पंप से मिलती है और पंप से मिलने के बाद स्टीम ड्रम से मिल जाती है फिर इस बॉयलर में पंप के मदद से पानी को घुमाया जाता है और जो स्टीम बनता है वह स्टीम ड्रम में इकट्ठा होता है और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है इसके बारे में इसी पोस्ट में आगे बिस्तर से बात करेंगे।
lamont boiler diagram
Lamont boiler diagram लामोंट बॉयलर वाटर ट्यूब बॉयलर का हिस्सा है इसको फोर्स्ड सरकुलेशन वाटर ट्यूब बॉयलर भी कहते है इसके काम करने का तरीका अलग है Lamont Boiler working कैसे करता है सबसे पहले ठंडे हवा को एयरफ्रहिटर में भेजा जाता है और उसका टेंपरेचर को बढ़ाया जाता है फिर गर्म हवा को कंबासन चेंबर में भेजा जाता है फिर आग जलता है जैसा की मैं आप लोगो को बताता चालू की बॉयलर में हवा और पानी का आदान प्रदान होता है
अभी पानी का बात करते है तो पानी सबसे पहले एक टैंक में रहता है जिसको फीड टैंक कहते है यह से पानी फीड पम्प में जाता है और फिर इकोनॉमाइजर में जाता जाता है वहा पर पानी को गर्म किया जाता है उसके बाद पानी बॉयलर सप्रेटिंग ड्रम में आता है फिर यह से पानी सर्कुलेटिंग पम्प में जाता है और वह से distributing हिटर में जाता है वहा से रेडिएंट एवोपोरेटर में जाता है और यहां पर स्टीम बनता है फिर कैनेक्टिव एवोपोरेटर में जाता फिर पूरी तरह से स्टीम बनकर वापस से बॉयलर सप्रेटिंग ड्रम में आता है और यहां से फिर सुपर हिटर में जाता है उसके बाद अब स्टीम पूरी तरह से उपयोग के लिए तैयार है टरबाइन आदि में भेजा जाता है।
lamont boiler construction and working
lamont boiler construction इस में सबसे पहले फीड टैंक आता है जिसमे पानी भरा होता है और यही से पानी का सप्लाई पूरे बॉयलर में होता है इसके लिए एक पम्प लगाया होता है जिसको फीड पम्प कहते है और इसका काम होता इकोनोमाइजर में पानी को पहुंचना यह पम्प रुक रुक कर चलता है जब बॉयलर में पानी की कमी होता है तब यह पम्प चलता है और जब पानी पूरा हो जाता है तब यह पम्प बंद हो जाता है इसे चलाने के लिए मोंबरी होता है यही पम्प चलता है और बंद करता है यह पूरा काम ऑटोमेशन में होता है
फिर इकोनोमाइजर में पानी गर्म होता है और वह से गर्म होने के बाद सप्रेटिंग ड्रम में आता है यह पर अभी जो पानी आया वह स्टीम बनने के लिए आगे जाएगा और पहले से जो पानी गया है वह स्टीम बनकर यहां आएगा फिर सप्रेटिंग ड्रम से होते हुए सुपर हिटर में जायेगा और वहा से फिर टरबाइन आदि में उपयोग के लिए चला जायेगा यह तो हमने बात किया जो पानी गया है और स्टीम बनकर आ गया अब उसका बात करते है जो पानी जाने वाला है तो आगे सप्रेटिंग ड्रम से पानी सर्कुलेटिंग पम्प में आएगा यह पम्प हमेशा चालू रहता है और इसी के मदत से बॉयलर में स्टीम की उत्पत्ति होता है यह पम्प पानी को घुमाता रहता है तो फिर यह से पानी जाता है distributing हिटर में और यह से स्टीम बनाना सुरु हो जाता है फिर आगे पानी जाता है रेडिएंट एवोपोरेटर में और यहां पर पानी का सबसे ज्यादा स्टीम बनता है रेडिएंट एवोपोरेटर के पास ही आग जलती है फिर यहां से पानी जाता है कैनेक्टिव एवोपोरेटर में और यह स्टीम बनने के बाद फिर पानी और स्टीम दोनो सप्रेटिंग ड्रम में चला जाता है।
FAQS
लामोंट बॉयलर क्या है?
लामोंट बॉयलर वाटर ट्यूब बॉयलर का एक प्रकार है इस में एक पम्प के द्वारा पानी को घुमाया जाता है तब स्टीम बनता है।
लैमोंट बॉयलर का मुख्य लाभ क्या है?
लामोंट बॉयलर का मुख्य लाभ यह 1 घंटे में 50 टन से ज्यादा का स्टीम उत्पादान करता है।
लैमोंट बॉयलर का मुख्य नुकसान क्या है?
लामोंट बॉयलर का मुख्य नुक़सान तो यह है की इस में ट्यूब के अंदर सतह पर बुलबुले बनते है जिसके वजह से हिट ट्रान्सफर दर कम हो जाता है।
हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।