Boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में cornish boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा cornish boiler, working principle, diagram, construction and working, advantages and disadvantages आदि जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसके बाद आप को कोई और आर्टिकल नही पड़ना पड़ेगा।
cornish boiler
कार्निश बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर है इसका सेल ड्रम होरोजोंटल है और सिलैंडरिकल है यह इंटरनली फायर बॉयलर है नेचुरल सरकुलेशन से चलता है लंकाशायर बॉयलर से काफी ज्यादा मिलता जुलता है लंकाशायर बॉयलर में दो फायर ट्यूब्स होती है लेकिन कार्निस बॉयलर में एक ही फायर ट्यूब होता है और उसके चारों तरफ पानी होता है इसका अभिस्कार रिचार्ड ट्रेविथिक ने किया था सबसे पहले इसका उपयोग 1812 ने डॉलकोथ खदान में किया गया था इस बॉयलर का कार्य छमता एक घंटे में 1350 किलो ग्राम स्टीम उत्पादन करने का है और इसका वर्किंग प्रेशर 11 किलो ग्राम है
cornish boiler working
सबसे पहले एक बाहरी पंप के द्वारा फीड टैंक में पानी भरा जाता है उसके बाद से फीड पंप के मदद से पानी बॉयलर सेल ड्रम में भरा जाता है उसके बाद से फायर डोर को ओपन करके ग्रेड के ऊपर कोयल डाला जाता है और उसके बाद से आग लगाया जाता है धीरे-धीरे आग फायर ट्यूब को गर्म करती है फायर ट्यूब के चारों तरफ पानी भरा होता है जिससे पानी गर्म होने लगता है और स्टीम का उत्पादन शुरू हो जाता है फिर फ्लू कैसे चिमनी के रास्ते आसमान में चली जाती हैं
cornish boiler working principle
सबसे पहले फायर डोर को ओपन करके ग्रेड के ऊपर कोयला को डाला जाता है और आग लगाया जाता है कोयला जलता है और फायर ट्यूब को गर्म करता है फायर ट्यूब के चारों तरफ पानी भरा होता है पानी गर्म होने लगता है 100 डिग्री सेल्सियस गर्म होने के बाद पानी स्टीम में कन्वर्ट होने लगता है उसके बाद फ्लो गैसेस चिमनी के रास्ते आसमान में चली जाती है और जले हुए कोयले का राख नीचे ऐश पीट में गिर जाता है जिसे बाद में निकाल लिया जाता है
यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler
cornish boiler diagram
cornish boiler construction and working parts
- सेल
- ग्रेट
- फार्नेस
- चिमनीय
- स्मोक बॉक्स
- वाटर लेवल इंडिकेटर
- सैफ्टी वाल्व
- मेन होल
- स्टॉप वाल्व
- ब्लो ऑफ वाल्व
- प्रेशर गेज
- फीड चेक वाल्व
- फीड पम्प
सेल
सेल ड्रम बॉयलर के मेन हिस्से को कहते है सेल ड्रम के अंदर ही स्टीम बनने के लिए पानी होता है और इसी में स्टीम बनकर इकट्ठा होता है और सेल ड्रम के ऊपर की बॉयलर माउंटिंग फाइटिंग होता है
ग्रेट
ग्रेट बॉयलर के भट्ठी में लगा होता है इसके उपर कोयला डालकर आग लगाया जाता है यह कॉस्ट आयरन का बना हुआ होता है और इसके नीचे से हवा उपर आने के लिए एक ग्रेड से दुसरे ग्रेड के बीच में स्पेस रहता है
फार्नेस
फर्नेस भट्ठी को कहते है भट्टी के अंदर ही ग्रेट लगा होता है और ग्रेट के ऊपर कोयल डालकर आग जलाया जाता है
चिमनीय
चिमनी बॉयलर के सबसे लास्ट में होता है और यह बॉयलर में सबसे ऊंचा होता है इसके द्वारा फ्लू गैसेस आसमान में छोड़ने का काम करता है
स्मोक बॉक्स
स्मोक बॉक्स सेल ड्रम के पीछे होता है इसके रास्ते फ्लू कैसे चिमनी तक जाती है
वाटर लेवल इंडिकेटर
वाटर लेवल इंडिकेटर बॉयलर में सबसे आगे लगा होता है यह बॉयलर सेल ड्रम के अंदर पानी के लेवल को बताता है बॉयलर में पानी भरना है या नहीं भरना है इसी को देखकर पता चलता है
सैफ्टी वाल्व
सेफ्टी वाल बॉयलर सेल ड्रम के सबसे ऊपर लगा होता है यह बॉयलर के सेफ्टी के लिए होता है जब बॉयलर सेल ड्रम में जरूर से ज्यादा स्टीम का उत्पादन होता है तो यह अपने आप उसे स्टीम को बाहर निकाल देता है जिससे बॉयलर फटने से बच जाता है
मेन होल
मेन होल बॉयलर सेल ड्रम में सबसे ऊपर होता है और यह नट बोल्ट से कसा होता है जब कभी भी बॉयलर में सफाई करने की आवश्यकता होती है तो इसे खोल लिया जाता है और इसी के रास्ते सफाई का जायजा लिया जाता है
स्टॉप वाल्व
स्टॉप वाल्व बॉयलर सेल ड्रम में सबसे ऊपर लगा होता है इस वाल्व को बंद करने से स्टीम उपयोग के लिए जाना बंद हो जाता है और इसे खोलने से स्टीम आगे उपयोग के लिए जाता है यह मेन वाल्व होता है स्टीम का आदान-प्रदान के लिए
ब्लो ऑफ वाल्व
ब्लो आफ वाल्व बॉयलर में सबसे टाउन पॉइंट पर लगा होता है इसके रास्ते बॉयलर के अंदर का सारा पानी निकाला जा सकता है जब कभी बॉयलर में मेंटेनेंस करने की जरूरत होती है तो इस वाल्व के रास्ते बॉयलर के अंदर के सारे पानी को निकाल दिया जाता है
प्रेशर गेज
प्रेशर गेज बॉयलर के फ्रंट पर लगा होता है यह बॉयलर सेल ड्रम के अंदर स्टीम कितना है इसको बताता है कि किलो ग्राम सेंटी पर मीटर में
फीड चेक वाल्व
फीड चेक वाल्व फीड पंप के लाइन में लगा होता है जब बॉयलर में पानी की जरूरत होती है तो यह सिर्फ बाहर से पानी बॉयलर के अंदर जाने देता है बॉयलर के अंदर से स्टीम बाहर आने से रोकता है
फीड पम्प
फीड पम्प बॉयलर में पानी भरने का काम करता है जैसे-जैसे स्टीम का उपयोग होता है बॉयलर में पानी की कमी होने लगती है तो फीड पंप के द्वारा बॉयलर में पानी को भर जाता है
यह भी पढ़े > cochran boiler
Advantages of Cornish boiler
- डिजाइन बहुत ही सादा सिंपल है इसे आसानी से कही भी लगाया जा सकता है
- मेंटेनेंस बहुत ही आसानी से हो जाता है
- इसको आसानी से आपरेट किया जा सकता है
- इसके देख रेख और सुरक्षा पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है
- इस बॉयलर का प्रेशर लो होता है इसलिए इसका फटने का खतरा बहुत काम रहता है
Disadvantages of Cornish boiler
- कार्निश बॉयलर में ज्यादा एसेसरीज का उपयोग नहीं हो सकता है
- इसका स्टीम उत्पादन क्षमता 1 घंटे में 1350 किलोग्राम है जो की बहुत ही कम है दूसरे बॉयलर के मुकाबले
- इसका मैक्सिमम वर्किंग प्रेशर 11 किलोग्राम है दूसरे बॉयलर के मुकाबले बहुत कम है
यह भी पढ़े > lancashire boiler
Application of Cornish boiler
कॉर्निश बॉयलर का उपयोग सभी तरह के उद्योग में होता है जैसे शुगर इंडस्ट्रीज, पेपर मील इंडस्ट्रीज, कैमिकल इंडस्ट्रीज, आदि
- इसका उपयोग स्टीम टरबाइन घुमाने के लिए भी होता है
- मरीन में भी उपयोग होता है
FAQs
What is a Cornish boiler?
कार्निश बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर है इसका सेल ड्रम होरोजोंटल है और सिलैंडरिकल है यह इंटरनली फायर बॉयलर है नेचुरल सरकुलेशन से चलता है लंकाशायर बॉयलर से काफी ज्यादा मिलता जुलता है लंकाशायर बॉयलर में दो फायर ट्यूब्स होती है लेकिन कार्निस बॉयलर में एक ही फायर ट्यूब होता है
What is the difference between a Cornish and a Lancashire boiler?
कॉर्निस बॉयलर लंकाशायर बॉयलर से काफी ज्यादा मिलता जुलता है कार्निश बॉयलर में एक फायर ट्यूब होता है जबकि लंकाशायर बॉयलर में दो फायर टयूब्स होता है यही दोनों बॉयलर को एक दूसरे से अलग बनाता है
What is the pressure of a Cornish boiler?
कॉर्निश बॉयलर का कार्य छमता एक घंटे में 1350 किलो ग्राम स्टीम उत्पादन करने का है और इसका वर्किंग प्रेशर 11 किलो ग्राम है
How many tubes are in a Cornish boiler?
कॉर्निश बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर है इसके अंदर एक फायर ट्यूब होता है
Conclusion
नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ Cornish boiler, working principle, diagram, construction and working, advantages and disadvantages से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।