Velox boiler – हिंदी में विस्तार से पूरी जानकारी

Spread the love

boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में velox boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा velox boiler, working, working principle, diagram, construction and working parts, advantages and disadvantages, application आदि जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इसके बाद आप को कोई और आर्टिकल नही पड़ना पड़ेगा।

Velox boiler

Velox boiler

वेलॉक्स बॉयलर, हाई प्रेशर, वाटर ट्यूब, फोर्स्ड सरकुलेशन, टर्बोचार्ज, फ्लो कंप्रेशर, गैस टरबाइन, बॉयलर है इसका आभिस्कार स्विट्जरलैंड में 1930 में ब्राउन बोवेरी कंपनी (बीबीसी) ने किया था इसका उद्देश्य कंबशन चैंबर में फ्यूल को तेजी से बर्न करना था और हीट ट्रांसफर दर को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना था और वेलॉक्स बॉयलर इस में काफी ज्यादा सफल रहा इसने कंप्रेशर के मदत से हीट ट्रांसफर दर को साउंड के स्पीड से भी ज्यादा तेज कर दिया जिससे स्टीम का उत्पादन बहुत ही तेजी से होने लगा और एफिशिएंसी बढ़ाकर 90 से 95% तक हो गया यह दूसरे बॉयलर के मुकाबले बहुत ही ज्यादा था वेलॉक्स बॉयलर का वर्किंग प्रेशर 130 किलो ग्राम पर सेंटी मीटर होता है वही स्टीम टेंपरेचर 500 डिग्री सेल्सियस होता है और यह एक घंटे में 45 से 50 टन सुपर हिटर स्टीम का उत्पादन करता है इसका स्टीम उत्पादन क्षमता 100 टन पर घंटा है

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

Velox boiler working

सबसे पहले एक बाहरी पम्प की मदद से फीड टैंक में पानी भरा जाता है फीड टैंक से पानी फीड पम्प में आता है फीड पम्प से पानी इकोनोमाइजर में जाता है इकोनोमाइजर पानी को गर्म कर देता है फिर वह पानी वाटर सर्कुलेटिंग पम्प में जाता है उसके बाद से ट्यूब एवोपोरेटिंग में जाता है यहां पर पानी से स्टीम का उत्पादन होता है उत्पादन हुआ सेंचुरेटेड स्टीम स्टीम सेपरेटिंग ड्रम में जाता है यह पर स्टीम से पानी अलग हो जाता है और पानी फिर से वाटर सर्कुलेटिंग पम्प के रास्ते स्टीम बनने के लिए ट्यूब एवोपोरेटिंग में चला जाता है

स्टीम सेपरेटिंग ड्रम से सेंचुरेटेड स्टीम आगे कन्वेशन सुपर हिटर में जाता है यहां पर स्टीम में से पानी का मात्रा पूरी तरह से खत्म हो जाता है और स्टीम सुपर हिटर स्टीम में बदल जाता है और उसके बाद से स्टीम प्राइम मूवर के रास्ते आगे उपयोग के लिए चला जाता है इस सुपरहीटेड स्टीम का उपयोग टरबाइन चलाने आदि के लिए किया होता है

यह भी पढ़े > cornish boiler

Velox boiler

Velox boiler working principle

सबसे पहले एक फ्यूल टैंक होता है जिसमें पहले ही ढेर सारा फ्यूल इकट्ठा किया हुआ होता है उसके बाद से फ्यूल पम्प के द्वारा फ्यूल को कंबशन चैंबर में भेजा जाता है उसके बाद से आग लगाया जाता है फिर एक्सियल कंप्रेशर से एयर कंबशन चेंबर में लिया जाता है जिससे आग पूरी तरह से जलना सुरु हो जाता है उसके बाद से ट्यूब एवोपोरेटिंग गर्म होता है स्टीम का उत्पादन करता है उसके बाद से फ्लू गैसेस कन्वेक्शन सुपर हिटर में जाता है और सेंचुरेटेड स्टीम को सुपर हिटर स्टीम में बदलता है

उसके बाद से फ्लू गैसेस गैस टरबाइन को घुमाती है गैस टरबाइन से एक्सियल कंप्रेशर जुड़ा होता है जिससे कि कंप्रेशर चलने लगता है और कंबशन चेंबर में हवा जाने लगता है उसके बाद से फ्लू गैसेस इकोनोमाइजर में जाती है और इकोनोमाइजर को हिट करती है इकोनोमाइजर के अंदर का ठंडा पानी स्टीम बनने से पहले गर्म हो जाता है जिससे स्टीम उत्पादन करने में फ्यूल की बचत होता है उसके बाद से फ्लू गैसेस चिमनी के रास्ते आसमान में चली जाती है

यह भी पढ़े > Loeffler boiler

Velox boiler diagram

Velox boiler

Velox boiler construction and working parts

 

  • फीड वॉटर टैंक
  • फीड पम्प 
  • वाटर सर्कुलेटिंग पम्प
  • इकोनोमाइजर
  • स्टीम सेपरेटर
  • फ्यूल टैंक
  • फ्यूल पंप
  • कंबशन चैंबर
  • सुपर हीटर
  • कंप्रेशर
  • गैस टरबाइन
  • स्टीम प्राइम मूवर

फीड वॉटर टैंक

फीड वाटर टैंक एक टैंक है जिसमे बाहरी पम्प के द्वारा बहुत सारा पानी इकट्ठा किया जाता है स्टीम बनाने के लिए और जो स्टीम का कंडेंस वाटर होता है वह भी इसी टैंक में आकर इकट्ठा होता है

फीड पम्प 

फीड पम्प फीड वॉटर टैंक और इकोनोमाइजर के बीच में लगा होता है और दोनों से कनेक्ट होता है जैसे-जैसे स्टीम का उत्पादन और उपयोग होता है बॉयलर में पानी की कमी होने लगती है तब वाटर लेवल इंडिकेटर कमांड देता है और पम्प फीड टैंक से बॉयलर में पानी भरना शुरू कर देता है और जैसे ही बॉयलर में पानी जरूर जितना पूरा होता है फिर से वाटर लेवल इंडिकेटर कमांड देता है और फीड पम्प बंद हो जाता है यह काम ऑटोमेशन में होता है

वाटर सर्कुलेटिंग पम्प

वाटर सर्कुलेटिंग पम्प इकोनोमाइजर और स्टीम एवोपोरेटर स्टीम सेपरेटर के बीच में लगा होता है यह इकोनोमाइजर से आ रहे गर्म पानी को सर्कुलेट करता है जिससे स्टीम उत्पादन तेजी से होता है और बॉयलर एफिशिएंसी बढ़ता है

इकोनोमाइजर

इकोनोमाइजर एक डिवाइस है जो ठंडा पानी को गर्म करने का काम करता है कंबस्शन चैम्बर से हिट फ्लू गैसेस आती है और ठंडा पानी गर्म होता है इकोनोमाइजर हिट एक्सचेंज का काम करता है यह गैस टरबाइन और चिमनी के बीच में लगा होता है

स्टीम सेपरेटर

स्टीम सेपरेटर एक ड्रम है स्टीम एवोपोरेटर में उत्पाद हुआ स्टीम स्टीम सेपरेटर में जाता है स्टीम सेपरेटर सेंचुरिएटिड स्टीम से पानी को अलग करता है और स्टीम को अलग करता है

फ्यूल टैंक

फ्यूल टैंक में ढेर सारा फ्यूल इकट्ठा रहता है कंबस्शन चेंबर में आग को जलाने के लिए फ्यूल टैंक सबसे टॉप पर रहता है

फ्यूल पंप

फ्यूल पम्प फ्यूल टैंक से जुड़ा हुआ होता है और कंबस्शन चैंबर में जुड़ा होता है फ्यूल टैंक से फ्यूल कंबस्शन चैंबर में पहुंचाने का काम करता है

 कंबशन चैंबर

कंबशन चैंबर एक जगह है जहां पर फ्यूल आता है और कंप्रेशर से हवा आता है और आग जलती है 

सुपर हीटर

सुपर हीटर सैचुरेटेड स्टीम से पानी का मौस्चर निकलने का काम करता है कंबशन चैंबर से फ्लू कैसे आती हैं उनके हित से यह पानी के मास्टर को रिमूव करता है यह स्टीम से ऑपरेटिंग ड्रम और स्टीम प्राइम मूवर के बीच में लगा होता है

स्टीम प्राइम मूवर

स्टीम प्राइम मूवर एक डिवाइस है जो स्टीम को आगे उपयोग के लिए भेजता है टरबाइन आदि में

कंप्रेशर

कंप्रेशर कंबशन चैंबर में हवा देने का काम करता है यह गैस टरबाइन से जुड़ा होता है जब गैस टरबाइन चलती है तब कंप्रेशर भी चलता है और कंबशन चैंबर में हवा देता है जिससे फ्यूल तेजी से बर्न होता है और हीट ट्रांसफर दर साउंड के स्पीड से ज्यादा हो जाता है जिसके वजह से स्टीम उत्पादन बहुत ही तेजी से होता है

गैस टरबाइन

गैस टरबाइन यह फीचर इस बॉयलर को सबसे अलग बनाता है कंबशन चैंबर से फ्लू कैसे आती हैं और टरबाइन को घुमाती हैं टरबाइन से कंप्रेशर जुड़ा होता है जिससे कंप्रेस्ड हवा कंबशन चैंबर में जाता है और फ्यूल अच्छे से जलता है जिससे बॉयलर की एफिशिएंसी बढ़ती है

यह भी पढ़े  > cochran boiler

Velox boiler

velox boiler advantages and disadvantages

advantages

  • वेलॉक्स बॉयलर को लगाने के लिए बहुत ही कम जगह की जरूरत होती है दूसरे वाटर ट्यूब हाई प्रेशर बॉयलर के मुकाबले
  • इसमें बहुत ही ज्यादा लचीला है
  • यह बहुत ही आसानी से स्टार्ट हो जाता है और जल्दी से स्टीम उत्पादन करना शुरू कर देता है
  • इसका थर्मल एफिशिएंसी 90 से 95% तक होता है
  • इसका हीट ट्रांसफर रेट बहुत ही हाई होता है 

disadvantages

  • इसके देख रेख और ऑपरेट करने के लिए एक्सपर्ट का जरूरत होता है
  • हाई प्रेशर बॉयलर के वजह से सुरक्षा संबंधित मेंटेनेंस नियमित तौर पर करना जरूरी होता है
  • इसका स्टीम उत्पादन छमता 100 टन पर घंटा है इस लिए छोटे उधोग के लिए यह परफेक्ट नहीं है 

Velox boiler Application 

वेलोक्स बायलर बहुत ही सफल बायलर है यह अपने स्पेशल फीचर गैस टरबाइन और एक्सियल कंप्रेशर के लिए जाना जाता है इसका उपयोग हाई प्रेशर सुपर हिटर स्टीम के लिए बिजली उत्पादन में उद्योग इंडस्ट्रीज में तेल बनाने, साबुन बनाने, टायर बनने, आदि में किया जाता है

 

FAQs

What is the efficiency of a Velox boiler?

वेलोक्स बॉयलर बहुत ही सफल बॉयलर है इसे बेहतरीन कंबशन के लिए निर्माण किया गया है इसके खास फीचर गैस टरबाइन और एक्शियल कंप्रेसर एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं इसका एफिशिएंसी 90 से 95% तक होता है 

What are the limitations of a Velox boiler?

वेलॉक्स बॉयलर का वर्किंग प्रेशर 130 किलोग्राम पर सेंटीमीटर होता है वहीं उसके द्वारा उत्पादन किया गया स्टीम टेंपरेचर 500 डिग्री सेल्सियस होता है यह 1 घंटे में 40 से 50 टन सुपर हीटर स्टीम का उत्पादन करता है हालांकि इसका ज्यादा से ज्यादा स्टीम उत्पादन क्षमता 100 टन पर घंटा है इससे ऊपर स्टीम उत्पादन करने के लिए 600 बीएचपी की पावर चाहिए कंप्रेसर को चलाने के लिए

Is a Velox boiler vertical or horizontal?

वेलॉक्स बॉयलर का डिजाइन फायर ट्यूब बॉयलर के जैसा है पर हाई हिट ट्रान्सफर दर को बढ़ाने के वजह से इसका कंबशन चैंबर वर्टिकल है

What is the steam generation rate of a Velox boiler?

वेलॉक्स बॉयलर का वर्किंग प्रेशर 130 किलो ग्राम पर सेंटी मीटर होता है वही स्टीम टेंपरेचर 500 डिग्री सेल्सियस होता है और यह एक घंटे में 45 से 50 टन सुपर हिटर स्टीम का उत्पादन करता है इसका ज्यादा से ज्यादा स्टीम उत्पादन करने का कैप्सिटी 100 टन पर घंटा है इसके उपर स्टीम उत्पादन करने के लिए कंप्रेसर को चलाने के लिए 600 बीएचपी पावर की आवश्यकता पड़ेगा।

Conclusion 

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ velox boiler, working, working principle, diagram, construction and working parts, advantages and disadvantages Application से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment