Benson boiler – diagram, working, parts, construction, advantage, disadvantage

Spread the love

boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में Benson boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा अगर आप Benson boiler को विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को बिलकुल लास्ट तक पढ़े 

Benson boiler

Benson Boiler हाई प्रेशर सुपर क्रिटकल water tubes steam boiler है यह Lamont boiler से काफी ज्यादा मिलता जुलता है इसका बनावत लामोंट बॉयलर के जैसा होता है पर इसमें स्टीम ड्रम नही होता है यही इसे लामोंट बॉयलर से अलग बनाता है अगर आप ने हमारा लामोंट बॉयलर वाला पोस्ट पढ़ा होगा तो लामोंट बॉयलर में बबल्स बनते थे यह एक प्रोब्लम था पर Benson boiler में बबल्स नही बनते है इसी प्रॉब्लम के सोल्यूशन के लिए Benson Boiler का आभिष्कार जर्मनी में 1922 में mark Benson ने किया था यह सुपरहाइटेड स्टीम का उत्पादन करता है इसका स्टीम उत्पादन छमता 135000 किलो ग्राम पर घंटा से भी ज्यादा हो सकता है और इसका स्टीम टेंपरेचर 650 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा हो सकता है

Benson boiler

Benson boiler working

सबसे पहले आप सभी को बताता चालू बॉयलर में आग हवा और पानी का आदान प्रदान होता है तो सबसे पानी का आप को समझता हूं फिर हवा और आग का आप को समझाऊंगा

सबसे पहले एक बाहरी पम्प के मदत से फीड टैंक में पानी भरा जाता है फीड टैंक में पानी भरने के बाद फीड पम्प के द्वारा पानी को इकोनोमाइजर में पहुंचाया जाता है इकोनोमाइजर से पानी को गर्म किया जाता है उसके बाद से पानी आगे रेडिएंट एवापोरेटर में जाता है जहां पर स्टीम का उत्पादन शुरू हो जाता है उसके बाद से आगे स्टीम कनेक्टिव एवापोरेटर में जाता है जहां पूरी तरह से स्टीम का उत्पादन हो जाता है पर यह स्टीम सैचुरेटेड स्टीम होता है यानी कि इस स्टीम के अंदर मौस्चर पानी का मात्रा होता है इसे रिमूव करने के लिए स्टीम सुपर हीटर में जाता है जहां पर स्टीम के अंदर से सारे मौस्चर गायब हो जाते हैं उसके बाद सुपरहीटेड स्टीम उपयोग के लिए टरबाइन आदि में चला जाता है यह पूरी तरह से कंपनी के ऊपर डिपेंड होता है कि वह किस तरह से स्टीम का उपयोग करती है

सबसे पहले (Fd fan) जिसे फोर्स ड्राफ फैन कहते है उसके मदत से ठंडे हवा को (Aph) एयर फ्री हीटर में भेजा जाता है जहा पर हवा गर्म हो जाता है फिर वहा से गर्म हवा ऐश पीट में जाता है ऐश पीट के उपर ग्रेड लगा होता है जिसमे छोटे छोटे होल होते है उनके रास्ते हवा कंबासन चेंबर में जाता है और कंबासन चेंबर में ग्रेड के उपर कोयला जलने के लिए डाला जाता है फिर आग जलता है आग जलने के बाद राख उसी छोटे छोटे होल के रास्ते ऐश पीट में गिर जाता है फिर रेडिएंट एवापोरेटर में पानी भरा होता है आग द्वारा रेडिएंट एवापोरेटर को हीट करके स्टीम का उत्पादन शुरू होता है फिर आग और फ्लू गैसेस कनेक्टिव एवापोरेटर को हिट करती है इसमें भी पानी भरा होता है फिर आगे सुपर हीटर को हिट करती है सुपर हीटर में स्टीम होता है पर वह स्टीम सैचुरेटेड स्टीम होता है जिसमे पानी का मात्रा होता है सुपर हीटर के द्वारा उसे रिमूव किया जाता है उसके बाद आग और हॉट गैसेस इकोनोमाइजर को गर्म करती हैं इकोनोमाइजर में पानी भरा होता है उसके बाद (Aph) एयर फ्री हीटर को गर्म करती है जिसमें ठंडा हवा को गर्म किया जाता है उसके बाद (Id fan) के द्वारा चिमनी के रास्ते बॉयलर से बाहर आसमान में छोड़ दिया जाता है

यह भी पढ़े  > Lamont Boiler

Benson boiler diagram

Benson boiler diagram

सबसे पहले बॉयलर का सेल होता है जिसमे बॉयलर के सभी पार्ट्स लगे होते है जैसे एफडी फैन आईडी फैन (aph) एयर फ्री हीटर फीड पम्प इकोनोमाइजर सुपर हीटर रेडिएंट एवापोरेटर कनेक्टिव एवापोरेटर कंबस्शन चैम्बर ग्रेड ऐश पीट आदि आप इस इमेज में देख सकते है

Benson boiler parts 
  • ब्लूडाउन वाल्व
  • फायर डोर
  • वाटर गेज
  • प्रेशर गेज
  • फुजिबल प्लग
  • स्टॉप वाल्ब
  • स्टीम सेफ्टी वाल्व
  • चिमनीय
  • स्मोक बॉक्स
  • स्मोक बॉक्स डोर
  • फायर ट्यूब्स
  • डमफर
  • ऐश पीट
  • ग्रेड
  • फायर बॉक्स
  • वाटर लेवल इंडिकेटर
  • कमबनशन चैंबर
  • फीड चेक वाल्व
  • वाटर ट्यूब्स
  • फीड पम्प 
Benson boiler working principle 

जैसे की मैने आप सभी लोगो को पहले बताया बेनसन बॉयलर में फीड टैंक से पानी फीड पम्प में आता है और फीड पम्प से पानी इकोनोमाइजर में आता है जहा पर पानी गर्म होता है और फिर रेडिएंट एवापोरेटर में जाता है वहा पर स्टीम का उत्पादन शुरू होता है उसके बाद कनेक्टिव एवापोरेटर में जाता है जहा पर पानी पूरी तरह से स्टीम बन जाता है फिर सुपर हीटर में जाता है जहा पर स्टीम से पानी का मात्रा निकाला निकल जाता है उसके बाद स्टीम उपयोग के लिए तैयार हो जाता है यह प्रोसेस चलता रहता है यही बेनसन बॉयलर का कार्य करने का सिद्धांत है

यह भी पढ़े  > cochran boiler

Benson boiler

Benson boiler construction and working
  • ब्लूडाउन वाल्व से बॉयलर के अंदर का पानी को निकाल लिया जाता जब कभी बॉयलर को मेंटेनेंस करना होता है
  • फायर डोर के रास्ते बॉयलर भट्ठी में जलने के लिए लकड़ी या कोयला डाला जाता है
  • वाटर गेज क्लास से बॉयलर में पानी का लेवल देखा जाता 
  • प्रेशर गेज से बॉयलर में प्रेशर को देखा जाता है
  • फुजिबल प्लग जब कभी बॉयलर में पानी खतम हो जायेगा तब बॉयलर को फटने से बचाने के लिए होता है
  • स्टॉप वाल्ब स्टीम को निकलने से रोकने के लिए होता है
  • स्टीम सेफ्टी वाल्व बॉयलर को फटने से बचाने के लिए होता है जब कभी बॉयलर में जरूरत से ज्यादा स्टीम हो जाता है तो सेफ्टी वाल्ब के रास्ते निकल जाता है
  • चिमनीय के रास्ते बॉयलर में जल रहे लकड़ी या कोयला का धुआं निकाला जाता है
  • स्मोक बॉक्स बॉयलर के सफाई के लिए बनाया गया होता है
  • डमफर के द्वारा बॉयलर में आने वाले हवा को कम या ज्यादा किया जाता है
  • ऐश पीट में कोयला या लक्कड़ जलने के बाद जो राख होता है वह इकट्ठा होता है
  • ग्रेड के ऊपर कोयल या लक्कड़ डाला जाता है जलने के लिए
  • फायर बॉक्स में आग जलता है
  • एक्सटर्नल सेल बाहर बाहर सेल परत को कहते हैं
  • वाटर लेवल इंडिकेटर के द्वारा बॉयलर के अंदर वाटर लेवल को जाना जाता है
  • कमबनशन चैंबर के बाद आग और फ्लो गैसेस फायर ट्यूब में प्रवेश करती हैं
  • वर्टिकल फीड पाइप इसी के रास्ते फीड पंप का पानी बॉयलर सेल्डम के अंदर एंटी प्राईमिंग पाइप तक जाता है
  • फीड चेक वाल्व इसके रास्ते बॉयलर के अंदर सिर्फ पानी जा सकता है यह पानी को वापस आने से रोकता है
  • फ्लू पाइप के रास्ते आग और फ्लो गैसेस फायर ट्यूब तक जाते हैं
  • फायर ट्यूब्स के अंदर आग और फ्लो गैसेस जाकर हिट देते हैं इसके चारों तरफ पानी होता है फिर धीरे-धीरे स्टीम बनना शुरू होता है
  • सिलैंडरिकल स्टीम ड्रम यह बिल्कुल सिलेंडर के तरह गोल आकार का होता है जिससे प्रेशर का दबाव चारों तरफ बराबर पड़े इसलिए इसे सिलैंडरिकल स्टीम ड्रम कहते हैं

यह भी पढ़े  > यारो बॉयलर क्या होता है?

difference between Lamont and Benson boiler

  • अब आप को मैं लामोंट बॉयलर और बेनसन बॉयलर में फर्क बताता हूं 
  • लामोंट बॉयलर में स्टीम ड्रम होता है बेनसन बॉयलर में स्टीम ड्रम नही होता है
  • लामोंट बॉयलर में बब्बल बनते है बेनसन बॉयलर में बब्बल नही बनते है 
  • लामोंट बॉयलर स्टीम उत्पादन क्षमता लगभग 50 टन पर घंटा तक होता है बेनसन बॉयलर में स्टीम उत्पादन क्षमता 150 टन पर घंटा तक होता है
  • लामोंट बॉयलर में पानी सर्कुलेट होता रहता है और स्टीम बनकर स्टीम सप्रेटिंग ड्रम में इकट्ठा होता रहता है बेनसन बॉयलर में पानी एक बार में स्टीम बनकर उपयोग के तैयार हो जाता है

 

Advantage of Benson boiler

  • यह एक पहला वाटर ट्यूब बॉयलर है किसका प्रेशर सुपर क्रिटिकल प्रेशर से भी ऊपर प्रेशर लेके जाया जा सकता है
  • इस बॉयलर में बबल्स नहीं बनते हैं 
  • इसका प्रेशर 221.2  बार से भी ज्यादा हो सकता है
  • इसका स्टीम टेंपरेचर 650 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है
  • इसका स्टीम उत्पादन क्षमता 135000 किलोग्राम पर घंटा तक होता है
  • इसमें कोई भी स्टीम ड्रम नहीं होता है
  • यह वन थ्रू बॉयलर है यानी कि एक तरफ से पानी आता है और दूसरी तरफ से पानी स्टीम बनाकर उपयोग के लिए चला जाता है कहीं पर भी स्टोर नहीं होता है
  • इसका वजन दुसरे बॉयलर के मुकाबले हल्का होता है क्योंकि इसमें स्टीम ड्रम नहीं होता है

Disadvantage of Benson boiler

  • इस बॉयलर का उपयोग लो प्रेशर स्टीम के लिए नही हो सकता है
  • यह बॉयलर सुपर क्रिटिकल प्रेशर पर काम करता है इसलिए इसका देखरेख और सुरक्षा में बहुत ज्यादा एक्सपर्टीज की जरूरत पड़ती है
  • सुपरक्रिटिकल प्रेशर पर काम करने के वजह से इस पर काम करने वाले लोगों को एजुकेट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है
  • दूसरे प्रकार के बॉयलर के मुकाबले इस बॉयलर में फ्यूल और पानी की खपत बहुत ही ज्यादा होती है

यह भी पढ़े  > Babcock and wilcox Boiler

 

FAQs

What type of boiler is a Benson boiler?

Benson Boiler हाई प्रेशर सुपर क्रिटकल water tubes steam boiler है इसमें स्टीम ड्रम नहीं होता है यह फोर्स्ड सरकुलेशन पर काम करता है एक बार इसके अंदर पानी जाता है और सीधे स्टीम बनाकर उपयोग के लिए तैयार हो जाता है।

Is the Benson boiler a forced circulation boiler?

बेनसन बॉयलर फोर्स्ड सरकुलेशन बॉयलर है इस में स्टीम और पानी को इकट्ठा करने के लिए कोई स्टीम ड्रम नहीं होता है इसके अंदर एक बार पानी जाता है तो दूसरी तरफ स्टीम बनकर उपयोग के लिए तैयार हो जाता है 

What is the pressure range of a Benson boiler?

बेनसन बॉयलर सुपरक्रिटिकल प्रेशर पर काम करता है जिसका प्रेशर रेंज 220 बार से 250 बार तक होता है

 

हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment