Boiler kya hota hai?

Spread the love

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

Boiler kya hota hai?

Boiler kya hota hai बॉयलर एक उपकरण है जो पानी को गरम करके भाप बनाने के लिए उपयोग होता है इसमें भाप बनाने से लेकर निकलने तक का पूरा व्यवस्था होता है इसका डिजाइन इस प्रकार का होता है की ज्यादा से ज्यादा दबाव को सहन कर सके और कम से कम भाप का नुक़सान हो और चलाने में आसनी हो सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है इसके लिए सेफ्टी वाल्व लगाए होते है जब कभी दबाव जरूरत से ज्यादा होता है तो सेफ्टी वाल्व खुल जाते है और बायलर को फटने से बचाते है

Steam boiler kya hota hai

स्टीम बायलर के द्वारा बनाए गए भाप से पहले भाप इंजन चलता था और भाप इंजन का अलग अलग तरह से काम में लिया जाता था इसका सबसे प्रमुख उदाहरण रेलगाड़ी का है पहले रेलगाड़ी स्टीम बॉयलर के भाप इंजन से चलती थी अभी जमाना पूरी तरह से बदल गया है तो अभी के टाइम पर बॉयलर के भाप से बड़े बड़े बिजली घर चलते है और बिजली का उत्पादन होता है कंपनियों में भी स्टीम बॉयलर का बहुत महत्व है हम अपने रोज जीवन में जो भी सामान का इस्तेमाल करते हैं उनमें से ज्यादातर सामान ज्यादातर कंपनियां बॉयलर की मदद से बनाती है उदाहरण के लिए खाने का तेल पहनने के लिए कपड़ा नहाने के लिए साबुन से लेकर हजारों तरह के समान को बनाने के लिए स्टीम बॉयलर का उपयोग होता है।

स्टीम बायलर के प्रकार

फायर ट्यूब बॉयलर

Fire tube boiler

फायर ट्यूब बॉयलर एक प्रकार का स्टीम बॉयलर होता है वाटर ट्यूब बॉयलर से इसका बनावट अलग होता है इसमें एक सेल ड्रम होता है और उसमे पानी भरा रहता है और ट्यूब लगा होता है आग टयूब के अंदर से होकर गुजरती है और बाहर बाहर पानी गर्म होता है फायर ट्यूब बॉयलर का छमता वाटर ट्यूब बॉयलर से कम होता है फायर ट्यूब बॉयलर का उपयोग कम्पनियों में पानी गरम करने के लिए बिजली बनाने से लेकर अनेक प्रकार के उपयोग के लिए होता है।

वाटर ट्यूब बायलर

Water tube boiler

वाटर ट्यूब बायलर एक प्रकार का बायलर है इसके ट्यूब के अंदर पानी भरा रहता है और बाहर बाहर आग जलती है इस लिए इसे वाटर ट्यूब बायलर कहते है इस का बनावट फायर टयूब बायलर से अलग होता है इसमें भी स्टीम ड्रम होता है पर उसके अंदर ट्यूब्स नही होता है इसका स्टीम ड्रम बायलर के अलग अलग वाटर ट्यूब्स से स्टीम को इकट्ठा करने के लिए होता है इसका कार्य छमता फायर ट्यूब बायलर से अधिक होता है

ड्रम वाटर ट्यूब बायलर

Water drum boiler

ड्रम वाटर ट्यूब बायलर का यूज सबसे ज्यादा होता है इसमें सबसे उपर ड्रम लगा होता है जिसे स्टीम ड्रम कहते है यह बिल्कुल फायर ट्यूब बायलर के तरह होता है पर इसमें वाटर ट्यूब भी होता है इस लिए इसे ड्रम वाटर ट्यूब बायलर कहते है वाटर ट्यूब इसके भट्टी में होता है और भट्टी के दोनों तरफ हेडर होता है वाटर ट्यूब हेडर से जुड़ी होती हैं और स्टीम ड्रम से भी जुड़ी होती हैं इन ट्यूब के द्वारा जो भी स्टीम बनता है वह स्टीम ड्रम में इकट्ठा होता है इसके ड्रम में ट्यूब नही होता है इस बायलर का ज्यादा उसे हाई प्रेशर बायलर के रूप में होता है

यारो प्रकार बॉयलर

Yarrow Type Boiler

यारो प्रकार का बायलर वाटर ट्यूब बॉयलर का हिस्सा है इस बॉयलर का डिजाइन पानी वाले जहाज और पानी वाले युद्ध तोपों के जहाज के उपयोग के लिए किया गया है इस बॉयलर में ऊपर स्टीम ड्रम होता है और साइड साइड से वाटर ट्यूब लगी होती है इसे तीन ड्रम वाला भी बॉयलर कहा जाता है पानी वाले जहाजों में इसका उपयोग बिजली बनाने के लिए पानी गर्म करने के लिए खाना बनाने के लिए और भाप इंजन चलाने के लिए किया जाता था

लामोंट प्रकार बॉयलर 

Lamont Type Boiler

लामोंट प्रकार बॉयलर को फोर्स्ड सरकुलेशन वाटर ट्यूब बॉयलर भी कहते है इसके काम करने का तरीका अलग है इसमें सबसे ऊपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी भरा होता है और स्टीम ड्रम से निकलकर ट्यूब भट्टी में आई होती है और भट्टी से होते हुए बाहर में एक पंप से मिलती है और पंप से मिलने के बाद स्टीम ड्रम से मिल जाती है फिर इस बॉयलर में पंप के मदद से पानी को घुमाया जाता है और जो स्टीम बनता है वह स्टीम ड्रम में इकट्ठा होता है और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है

बेबकॉक प्रकार बॉयलर (Babcock Type Boiler)

Babcock Type Boiler

बेबकॉक प्रकार का बॉयलर अमेरिका का बॉयलर बनाने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनिया बेबकॉक और बिलकॉक बनाती है यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है यह उधोगिक कंपनियां के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है इस बॉयलर में सबसे उपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी और स्टीम का जमाव होता है और स्टीम ड्रम से हेडर जुड़ा होता है और हेडर से वाटर ट्यूब्स जुड़ी होती है

 


Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “Boiler kya hota hai?”

  1. Hello. I will increase traffic and profitability of the site, and also solve all the problems existing on the site. Moreover, the increase in traffic will be due to the influx of targeted visitors from search engines, which is the most profitable and promising for you.

    A little information about yourself. I am a specialist in the field of creation, improving and promotion of websites. I also have knowledge and experience in a number of related fields. Work experience is more than 19 years. I always do quality work. Prices are moderate.

    The main areas of my activity: creating websites, improving websites and correcting errors, promoting websites in search engines, setting up advertising campaigns in contextual advertising services, various types of mass mailings (they give a good one-time influx of sales), working with reviews on the Internet. I also create, refine and promote groups and channels on social networks (YouTube, Instagram, Telegram, VK and others).

    Write to my email: mikhailrs.seo@gmail.com

    ————————

    Здравствуйте. Увеличу посещаемость и доходность сайта, а также решу все имеющиеся на сайте проблемы. Причем рост посещаемости будет идти за счет притока целевых посетителей из поисковых систем, что для вас максимально выгодно и перспективно.

    Немного информации о себе. Я являюсь специалистом в области создания, доработки и продвижения сайтов. Также имею знания и опыт в ряде смежных областей. Опыт работы составляет больше 19 лет. Работу всегда выполняю качественно. Цены умеренные.

    Основные направления моей деятельности: создание сайтов, улучшение сайтов и исправление ошибок, продвижение сайтов в поисковых системах, настройка рекламных кампаний в сервисах контекстной рекламы, различного рода массовые рассылки (дают хороший единоразовый приток продаж), работа с отзывами в интернете. Также занимаюсь озданием, доработкой и продвижением групп и каналов в социальных сетях (YouTube, Instagram, Telegram, VK и другие).

    Пишите на мою почту: mikhailrs.seo@gmail.com

    Reply

Leave a Comment