Afbc boiler in hindi

Spread the love

Boilerlearn.com में आप का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में Afbc boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दुंगा Afbc boiler full form, Afbc boiler working, Afbc boiler working principle, Afbc boiler efficiency, Afbc boiler diagram आदि के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

Afbc boiler full form 

बॉयलरो को 8 वर्गों में बांटा गया है फ्यूल के आधार पर बांटे गए बॉयलर में एफसी बॉयलर आता है Afbc boiler का फुल फॉर्म होता है Atmospheric Fluidised Bed Combustion (AFBC).

Afbc boiler

यह भी पढ़े > Fire tube boiler kya hota hai?

Afbc boiler Atmospheric Fluidised Bed Combustion एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल बॉयलर एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए किया जाता है बॉयलर में फ्यूल को जलाने के लिए बहुत सारे तरह का बेड का इस्तेमाल किया जाता है पर उन सभी बेड में Afbc bed सबसे अच्छा माना जाता है और बहुत सारे बड़े प्लांटो में Afbc bed का ही उपयोग किया जाता है इस के कई प्रमुख रीजन है।

  • Afbc bed का दूसरे तरह के बेड सिस्टम के मुकाबले एफसेंसी ज्यादा होता है।
  • प्लांट के तरफ से आने वाले बॉयलर पर लोड और अनलोड पर प्रेशर उतार चढ़ाव पर तेजी से ताल मेल बैठ जाता है।
  • Afbc bed सिस्टम को बॉयलर में लगाना और उपयोग करना बहुत आसान होता है।
  • Afbc bed सिस्टम के साथ बॉयलर को स्टार्ट करना थोड़ा मुस्किल होता है पर एक बार इसका लाइटअप हो गया तो उसके बाद स्टीम बहुत ही तेजी के साथ उत्पादन कर सकता है।
  • Afbc bed सिस्टम के साथ कई तरह का ईंधन का उपयोग किया जा सकता है और बिजली की भी बचत किया जा सकता है।
  • Afbc bed सिस्टम के साथ पेटोकॉक, कोयला, पत्ता कुट्टी, धान का भूसी, सरसो के छिलके आदि ईंधन का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।

यह भी पढ़े > Water tube boiler kya hota hai?

Afbc boiler in hindi

Afbc boiler working 

सबसे पहले fd fan के द्वारा एयर aph में जाता है वहा पर थोड़ा गर्म होता है उसके बाद से भट्ठी के एयर बॉक्स में जाता है और और बॉक्स के उपर प्लेट लगा होता है और प्लेट में छोटे छोटे नोजल लगे होते है उन्ही नोजलो के द्वारा एयर भट्ठी में जाता है नोजल के उपर रेत डाला जाता है और रेट के उपर कोयला डाला जाता है और कोयला के उपर डीजल डाला जाता है।

फिर आग लगाया जाता है और धीरे धीरे id fan को बढ़ाया जाता है और फिर fd fan को भी धीरे धीरे बढ़ाया जाता है फिर धीरे धीरे रेत को गर्म किया जाता है उसके बाद से जब उसका टेंपरेचर 400 या 500 हो जाता है रेत पूरी तरह से बेबलिंग करने लग जाता है तो फिर धीरे धीरे ईंधन को भट्ठी में छोड़ा जाता है जब भट्ठी में आग पूरी अच्छी तरह से जलने लग जाता है रेत पूरा लाल हो जाता है तो भट्ठी में लगे वॉटर वॉल की ट्यूब गर्म होना शुरू हो जाती है और स्टीम का उत्पादन होना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े > boiler accessories in hindi

Afbc boiler in hindi

Afbc boiler working principle

Afbc boiler bed कई तरह से डिजाइन होता है और इसके भी कई सारे प्रकार है यहां पर मैं afbc bed जिसका डिजाइन कोयला ईंधन के लिए किया गया है उसका एक्जामपाल लेके समझता हूं देखिए भट्ठी में एक प्लेट लगा होता है उस प्लेट पर बहुत सारे छोटे छोटे नोजल लगा होता है जिनके अंदर छोटे छोटे होल रहते है फिर नोजल के उपर रेत डाला जाता है जिसका साइज इतना रहता है की उन होल के रास्ते एयर बॉक्स में नही गिर सकता है।

फिर रेत के उपर कोयला डाला जाता है और कोयला के उपर डीजल डाला जाता है फिर आग लगाया जाता है सबसे पहले आग डीजल को पकड़ती है फिर कोयला को पकड़ती है जब कोयला जल कर लाल हो जाता है तब fd fan से एयर को अंदर लिया जाता है एयर सबसे पहले aph में जाता है वहा पर थोड़ा गर्म होता है फिर एयर एयर बॉक्स में आता है। 

एयर बॉक्स में आकर एयर का प्रेशर इतना ज्यादा बढ़ाया जाता है की एयर के प्रेशर से रेत बाबलिंग करने लग जाता है और धीरे धीरे रेत गर्म होने लग जाता है जब गर्म होकर रेत का टेंपरेचर 400 या 500 हो जाता है तो फिर बनकर में से कोयला स्क्रूप फीडर के द्वारा मिक्सिंग नोजल तक आता है और फिर यहां से PA fan के द्वारा कोयला को अंदर भट्ठी में पहुंचाया जाता है फिर भट्ठी में आग जलने लग जाता है भट्ठी के चारो तरफ वॉटर वॉल की ट्यूब्स होती है जिसमे पानी भरा होता है पानी गर्म होकर स्टीम बनने लग जाता है फिर और बदल कर फ्लू गैसेस का रूप ले लेती है और सुपरहीटर, इकोनोमाइजर, aph, वेट स्क्रैबर, होते हुए id fan के द्वारा चिमनी से बाहर को चला जाता है।

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

Afbc boiler in hindi

Afbc boiler efficiency

Afbc boiler bed का एफिसेंसी 80 से 85 प्रतिशत का होता है जो दूसरे तरह के बेड सिस्टम के मुकाबले ज्यादा है और इस बेड के साथ फ्यूल फ्लेक्स बिल्टीय ज्यादा है और इस बेड के साथ हिट का पूरा यूटिलाइज हो जाता है।

Afbc boiler diagram 

Afbc boiler diagram को समझना बहुत ही ज्यादा आसान है जैसे की मैने पहले ही आप को बताया यह एक तरह का बेड सिस्टम है जो आप को फायर ट्यूब बॉयलर के साथ भी देखने को मिल सकता है और वॉटर ट्यूब बॉयलर के साथ भी देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े > यारो बॉयलर क्या होता है?

Conclusion 

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप को afbc boiler  के बारे में विस्तार से जानकारी दिया हूं फिर भी अगर आप का afbc boiler से जुड़ा कोई सवाल और सुझाव हाेतो हमे कॉमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएं हम हर संभव आप का मदद करेंगे boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आप का दिन शुभ हो धन्यवाद।

 


Spread the love

Leave a Comment