Babcock and wilcox Boiler

Spread the love

नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हुं आप सभी का बॉयलर सीखिए में इस पोस्ट में Babcock and Wilcox boiler के बारे में बात करेंगें Babcock and Wilcox boiler working से लेकर Babcock and Wilcox boiler diagram आदि तक अगर आप जानना चाहते है Babcock and wilcox boiler in hindi में तो बिलकुल विस्तार से लास्ट तक बने रहें चलिए अब आप को babcock wilcox boiler के बारे में बताते है

Babcock and Wilcox Boiler

बेबकॉक और विलकॉक्स बॉयलर अमेरिका का बॉयलर बनाने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनिया बेबकॉक और बिलकॉक बनाती है कम्पनी की स्थापना 1867 मे स्टीफन विलकॉक्स और जॉर्ज बैबॉक के द्वारा किया गया था कंपनी का स्थापना करने का मकसद था एक सुरक्षित बॉयलर का निर्माण करना कंपनी ने 1881 में पहला बॉयलर बनाया जो एक जगह पर फिक्स था इससे पहले जितने भी बॉयलर थे वह स्टेबल नहीं थे यह दुनिया का पहला स्टेबल बॉयलर था फिर बेबकॉक और बिलकॉक बॉयलर उस टाइम पर बिजली बनाने के लिए उपयोगी हो इसी क्रम में कंपनी ने अपना पहला बॉयलर 1902 में न्यूयॉर्क में लगाया जो बिजली उत्पादन में उपयोग होने लगा यह बॉयलर कोयला से चलाया जाता था फिर आगे कंपनी ने दुनिया की पहली परमाणु संचालित पनडुब्बी के लिए अपना सुपर क्रिटिकल प्रेशर बायलर का निर्माण 1955 में किया यह भी बॉयलर कोयला से चलाया जाता था।

Babcock Wilcox Boiler

यह भी पढ़े  > Lamont Boiler

Babcock and Wilcox boiler working

Babcock and Wilcox boiler working के बारे में आप सभी को बताता चालू तो यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है इस तरह के बॉयलर के ट्यूब के अंदर पानी होता है और बाहर बाहर आज जलती है यह उधोगिक कंपनियां और बिजली उत्पादन के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया होता है इस बॉयलर में सबसे उपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी और स्टीम का जमाव होता है और स्टीम ड्रम से हेडर जुड़ा होता है और हेडर से वाटर ट्यूब्स जुड़ी होती है भट्ठी में कोयला को जलाया जाता है तब जाके स्टीम का उत्पादन होता है आगे इसी पोस्ट में इसके बारे में पूरा विस्तार से बात करेंगें आप को सब कुछ समझ में आजाएगा।

Babcock and Wilcox boiler diagram

बेबकॉक और बिलकॉक बॉयलर के डायग्राम को समझना बहुत ही आसान है Babcock and Wilcox boiler simple diagram बॉयलर में एक फीड पम्प लगा होता है जिसके द्वारा बॉयलर में पानी को पहुंचाया जाता है वाटर लेवल इंडिकेटर होता है प्रेशर गेज होता है हेडर होता है डोर होता है स्ट्रोकर होता है राख का बॉक्स ashpit होता है ग्रेड होता है भट्टी होता है रिज़र होता है सुपर हीटर होता है वाटर टूब होता है डाउन कमर होता है मेन होल होता है हेडर होता है ब्लोडाउन पाइप होता है डम्फर होता है स्टॉप वाल्ब होता है सेफ्टी वाल्ब होता है स्टीम एंड वाटर ड्रम होता है एंटी प्रीमिंग पाइप होता है इन सभी के साथ एक बॉयलर का निर्माण होता है

 

Babcock Wilcox Boiler

यह भी पढ़े  > cochran boiler

Babcock and Wilcox boiler construction and working

बेबकॉक और विलकॉक्स बॉयलर का निर्माण और संचालन

  • एक वाटर पम्प होता है जो धरती के नीचे से पानी को निकाल कर एक टैंक में जमा करता है उसके बाद वहा से फिर एक पम्प के द्वारा बॉयलर के फीड टैंक में पानी को पहुचाया जाता है फीड टैंक एक पानी का टैंक है जिसमे भारी मात्रा में स्टीम बनने के लिए पानी को एकत्रित किया जाता है
  • उसके बाद फीड टैंक से पानी को फीड पम्प के द्वारा स्टीम ड्रम में पहुंचाया जाता है स्टीम ड्रम बॉयलर का मेन पार्ट होता है जहा पर स्टीम बनाने के लिए पानी को इकट्ठा किया जाता है
  • और बॉयलर के अलग अलग हिस्सो से बने स्टीम को इकट्ठा किया जाता है फिर पानी स्टीम बनने के लिए बॉयलर के अलग अलग हिस्सो मे चला जाता है और बॉयलर के अलग अलग हिस्सो से आया स्टीम उपयोग के लिए चला जाता है
  • वाटर लेवल इंडिकेटर स्टीम ड्रम में पानी का लेवल को बताता है जब पानी का स्टीम बनता है तो पानी का लेबल कम हो जाता है फिर फीड पम्प पानी का लेबल को बढ़ाता है जब एक सेट पॉइंट पर पानी का लेबल पहुंच जाता है तो पंप बंद हो जाता है यह सारा काम वाटर लेबल इंडिकेटर के द्वारा ऑटोमीशन में होता है
  • प्रेशर गेज बॉयलर में स्टीम के दबाव को मापने का यंत्र है इसके द्वारा बॉयलर में कितना स्टीम का दबाव है जाना जाता है
  • हेडर बॉयलर में वाटर ट्यूब से जुड़ा होता है एक हेडर होता है और उसमे बहुत सारा वाटर ट्यूब जुड़ा होता है
  • डोर बॉयलर के भट्टी में देखने का रास्ता है और जब बॉयलर चालू किया जाता है तो आग यही से लगाया जाता है
  • स्टोकर यह बॉयलर के भट्ठी में लगे ग्रेड को आगे पीछे करता है जिससे आग जलता है और राख बाहर निकलता है
  • राख का बॉक्स यह एक बॉक्स होता है जिसमे राख को इकट्ठा किया जाता है
  • ग्रेड के उपर ही आग जलती है और ग्रेड चलता रहता है इसे स्टोकर चलता है
  • भट्टी भट्टी के अंदर ही ग्रेड होता है और आग जलता है
  • रिज़र वाटर ट्यूब को बॉयलर स्टीम ड्रम से जोड़ता है इसी के रास्ते वाटर ट्यूब और स्टीम ड्रम के बीच में पानी और स्टीम का आदान प्रदान होता है।
  • सुपर हीटर के द्वारा स्टीम से नमी को हटाया जाता है जो स्टीम स्टीम ड्रम में होता है उसमे पानी का मात्रा रहता है और उस स्टीम से टरबाइन नही चलाया जा सकता है
  • वाटर टूब या बॉयलर के भट्ठी में रहता है और इसके अंदर पानी भरा होता है इस लिए इसे वाटर ट्यूब कहते है
  • डाउन कमर बॉयलर के वाटर ट्यूब में जिधर झुकाव होता है उधर को कहते है
  • मेन होल के द्वारा बॉयलर का साफ सफाई किया जाता है इस रास्ते कोई आदमी भी बॉयलर के अंदर आ जा सकता है
  • ब्लोडाउन पाइप इससे बॉयलर के अंदर का कचड़ा या पानी निकलने के लिए होता है
  • डम्फर इससे बॉयलर में हवा को कम या ज्यादा करने के लिए होता है
  • स्टॉप वाल्ब बॉयलर में स्टीम को निकलने से रोकता है और इसे खोलने से स्टीम निकलता है
  • सेफ्टी वाल्ब बॉयलर को फटने से बचाता है जब कभी बॉयलर में जरूरत से ज्यादा स्टीम हो जाता है तो इसी रास्ते बॉयलर से बाहर निकल जाता है
  • एंटी प्रीमिंग पाइप यह स्टीम ड्रम में होता है इसी के द्वार बॉयलर के अंदर पानी को फैलाया जाता है

यह भी पढ़े  > यारो बॉयलर क्या होता है?

FAQs

working of Babcock and Wilcox boiler

यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है इस तरह के बॉयलर के ट्यूब के अंदर पानी होता है और बाहर बाहर आज जलती है यह उधोगिक कंपनियां और बिजली उत्पादन के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया होता है

Babcock and Wilcox boiler in Hindi

यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है यह उधोगिक कंपनियां के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है इस बॉयलर में सबसे उपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी और स्टीम का जमाव होता है और स्टीम ड्रम से हेडर जुड़ा होता है और हेडर से वाटर ट्यूब्स जुड़ी होती है भट्टी में कोयला जलाया जाता है तब स्टीम बनता है

the water tubes in a Babcock and Wilcox boiler are?

हा यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है

यह भी पढ़े > Boiler kya hota hai

 

हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment