Dry steam in hindi – हिंदी में पूरी जानकारी

Spread the love

Boilerlearn.com में आप का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में dry steam के बारे में विस्तार से जानकारी दुंगा what is dry steam, dry steam definition, dry steam temperature, dry steam vs wet steam आदि सभी के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

what is dry steam 

जिस स्टीम में पानी का नमी नहीं होता है उसे dry steam या सैचुरेटेड स्टीम कहते हैं पहले wet steam का उत्पादन होता है जिसमे पानी की नमी रहता है फिर बाद में वही स्टीम dry steam के रूप में बदलता है जिसमे पानी का नमी नहीं रहता है wet steam में हमने पढ़ा जब पानी में सेंसिबल हीट एड हो रहा था और जब 100 डिग्री सेल्सियस हो गया था तब पानी उबल रहा था और wet steam का उत्पादन हो रहा था अब wet steam से dry steam में स्टीम को बदलने के लिए हमे बॉयलर की जरूरत पड़ेगा बिना बॉयलर के हम wet steam का तो उत्पादन कर सकते है पर वह स्टीम हमारे किसी काम की नही होगी क्यों की वह वायुमंडल में उड़ जाएगी

इस लिए हमे अब बॉयलर की जरुरत पड़ेगी बॉयलर सिलेंडर के तरह गोल होता है और चारो तरफ से बंद होता है सबसे पहले बॉयलर में पानी भर कर आग लगाया जाता है और बॉयलर के उपर लगा एयर वेंट को खुला रखा जाता है धीरे धीरे पानी गर्म होकर स्टीम बनने लग जाता है और एयर वेंट से निकलते लग जाता है यही स्टीम बॉयलर में wet steam कहलाती है फिर थोड़े देर बाद जब एयर वेंट को बंद कर देते है wet steam इकट्ठा होने लग जाती है और स्टीम का प्रेशर बढने लग जाता है तब स्टीम में latent heat एड होने लग जाता है और स्टीम का टेंपरेचर भी बढने लग जाता है क्योंकि यह प्रक्रिया बॉयलर के अंदर होती है जिसे कोई देख नहीं सकता तो इसे लेटेंट हीट कहा जाता है जैसे जैसे प्रेशर बढ़ते जायेगा वैसे वैसे पानी का उबलने का टेंपरेचर भी बढ़ते जायेगा और लेटेंट हिट भी ज्यादा ऐड होता चला जाएगा और एक टाइम ऐसा आएगा पानी का नामी 0% हो जाएगा और स्टीम पूरी तरह से सुखा हो जायगा उस स्टीम को dry steam स्टीम कहते है

dry steam definition 

ड्राई स्टीम का परिभाषा – जो स्टीम बिल्कुल सूखी होती है और उसमें पानी का नमी नहीं होता है उस स्टीम को ड्राई स्टीम कहते हैं ड्राई स्टीम का टेंपरेचर वेट स्टीम के मुकाबले ज्यादा होता है और ड्राई स्ट्रीम में पानी के ड्रॉपलेट्स ना होने के कारण हीट एनर्जी ट्रांसफर दर काफी अच्छा रहता है कोई ज्यादा खास निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है

अभी तक के हुए स्टीम अनुप्रयोगों में ड्राई स्टीम को हीट एनर्जी ट्रांसफर के लिए एक बहुत अच्छा स्टीम के रूप में माना गया है जिससे लाइनों में कोरोजन होने की संभावना बहुत ही कम होता है।

यह भी पढ़े > types of steam traps Valve in hindi

dry steam temperature

ड्राई स्टीम का टेंपरेचर पूरी तरह से स्टीम प्रेशर के ऊपर निर्भर करता है कितने किलोग्राम पर कितना स्टीम का टेंपरेचर होगा इसका पता स्टीम टेबल के द्वारा लगाया जा सकता है अगर बॉयलर में स्टीम का उत्पादन ज्यादा प्रेशर पर होगा तो ज्यादा लेटेंट हीट ऐड होने के वजह से स्टीम का टेंपरेचर भी ज्यादा होगा और अगर बॉयलर में स्टीम का उत्पादन कम प्रेशर पर होगा तो कम लेटेंट हीट ऐड होने के वजह से स्टीम का टेंपरेचर भी कम होगा

अगर बॉयलर में 1 किलो ग्राम प्रेशर इकट्ठा होगा तो उसके अंदर उबल रहे पानी का बॉयलिंग पॉइंट 120.4 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा और सेंशियल हीट 505.6 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा और लेटेंट हीट 2201.1 हो जायेगा

2 किलो ग्राम प्रेशर अगर बॉयलर के अंदर इकट्ठा होगा तो उसके अंदर उबल रहे पानी का बॉयलिंग पॉइंट 133.7 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा और सेंशियल हीट 562.2 डिग्री सेल्सियस हो जायेगा और लेटेंट हीट 2163.3 हो जायेगा

इसलिए ड्राई स्टीम का टेंपरेचर जानने के लिए हम बॉयलर में उत्पादन हो रहे स्टीम के प्रेशर के हिसाब से स्टीम टेबल में देखकर जान सकते हैं।

यह भी पढ़े  > types of steam in hindi

dry steam vs wet steam
Wet steam
  • पानी से वेट स्टीम का उत्पादन होता है
  • पानी में जब सेंसिबल हीट ऐड होता है तब जाकर वेट स्टीम का उत्पादन होता है
  • वेट स्टीम का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस होता है
  • वेट स्टीम में 50% पानी का नमी हो सकता है
  • वेट स्टीम का भार ड्राई स्टीम से ज्यादा होता है
Dry steam
  • वेट स्टीम में जब लेटेंट हीट ऐड होता है तब जाकर स्टीम का फेस चेंज होता है उस स्टीम को ड्राई स्टीम कहते हैं
  • ड्राई स्टीम का डेंसिटी वेट स्ट्रीम से कम होता है
  • ड्राई स्टीम का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है
  • ड्राई स्टीम का उत्पादन बॉयलर के अंदर स्ट्रीम में लेटेंट हीट ऐड होने से होता है इसलिए देखा नहीं जा सकता
  • ड्राई स्टीम में पानी की नमी बिल्कुल भी नहीं होता है
FAQs
What is the difference between wet steam and dry steam?
वेट स्टीम और ड्राई स्टीम के बीच में क्या-क्या समानता और असमानता है।
Wet steam
  • पानी से वेट स्टीम का उत्पादन होता है
  • पानी में जब सेंसिबल हीट ऐड होता है तब जाकर वेट स्टीम का उत्पादन होता है
  • वेट स्टीम का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस होता है
  • वेट स्टीम में 50% पानी का नमी हो सकता है
  • वेट स्टीम का भार ड्राई स्टीम से ज्यादा होता है
Dry steam
  • वेट स्टीम में जब लेटेंट हीट ऐड होता है तब जाकर स्टीम का फेस चेंज होता है उस स्टीम को ड्राई स्टीम कहते हैं
  • ड्राई स्टीम का डेंसिटी वेट स्ट्रीम से कम होता है
  • ड्राई स्टीम का टेंपरेचर 100 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है
  • ड्राई स्टीम का उत्पादन बॉयलर के अंदर स्ट्रीम में लेटेंट हीट ऐड होने से होता है इसलिए देखा नहीं जा सकता
  • ड्राई स्टीम में पानी की नमी बिल्कुल भी नहीं होता है

इससे पहले वाले पोस्ट में मैंने आप सभी लोगों को वेट स्टीम के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी दिया था इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उसे पोस्ट को भी जरूर पढ़ें यह भी पढ़े  > wet steam in hindi

Conclusion 

इस पोस्ट में मैंने dry steam, what is dry steam, dry steam definition, dry steam temperature, dry steam vs wet steam के बारे में विस्तार से जानकारी दिया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल और सुझाव हाेतो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आप का दिन शुभ हो धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment