Water tube boiler kya hota hai?

Spread the love

वाटर ट्यूब बॉयलर क्या है? (what is water tube boiler)वाटर ट्यूब बायलर एक प्रकार का स्टीम बायलर है इसके ट्यूब के अंदर पानी भरा रहता है और बाहर बाहर आग जलती है इस लिए इसे वाटर ट्यूब बायलर कहते है इस का बनावट फायर टयूब बायलर से अलग होता है इसमें स्टीम ड्रम होता है पर उसके अंदर ट्यूब्स नही होता है इसका स्टीम ड्रम बायलर के अलग अलग वाटर ट्यूब्स से जुड़ा होता है इसके भट्ठी में बहुत सारा वाटर ट्यूब होता है और वह हैडर से जुड़ा होता है और हैडर स्टीम ड्रम से जुड़ा होता है और स्टीम ड्रम से इक्नोमाइजर जुड़ा होता है यह पर ध्यान देने वाला बात है फायर ट्यूब बॉयलर में स्टीम ड्रम से स्टीम भी उत्पन्न होता है पर वाटर ट्यूब बॉयलर के स्टीम ड्रम में सिर्फ बॉयलर के अलग अगल हिस्सो मे उत्पन हुआ स्टीम इकट्ठा होता है वाटर ट्यूब बॉयलर का उपयोग बड़ी बड़ी कंपनिया करती है क्यों की उन्हें भरी मात्रा में स्टीम चाहिए होता है और की वाटर ट्यूब बॉयलर आसानी से पूरा कर देता है इसका कार्य छमता फायर ट्यूब बायलर से अधिक होता है

 

वाटर ट्यूब बॉयलर के प्रकार (types of water tube boiler)

Water tube boiler

ड्रम वाटर ट्यूब बायलर (drum water tube boiler) का यूज सबसे ज्यादा होता है इसमें सबसे उपर ड्रम लगा होता है जिसे स्टीम ड्रम कहते है यह बिल्कुल फायर ट्यूब बायलर के तरह होता है पर इसमें वाटर ट्यूब भी होता है इस लिए इसे ड्रम वाटर ट्यूब बायलर कहते है वाटर ट्यूब इसके भट्टी में होता है और भट्टी के दोनों तरफ हेडर होता है वाटर ट्यूब हेडर से जुड़ी होती हैं और स्टीम ड्रम से भी जुड़ी होती हैं इन ट्यूब के द्वारा जो भी स्टीम बनता है वह स्टीम ड्रम में इकट्ठा होता है इसके ड्रम में ट्यूब नही होता है इस बायलर का ज्यादा उसे हाई प्रेशर बायलर के रूप में होता है

Yarrow Type Boiler

यारो बायलर (Yarrow boiler) वाटर ट्यूब बॉयलर का हिस्सा है इस बॉयलर का डिजाइन पानी वाले जहाज और पानी वाले युद्ध तोपों के जहाज के उपयोग के लिए किया गया है इस बॉयलर में ऊपर स्टीम ड्रम होता है और साइड साइड से वाटर ट्यूब लगी होती है इसे तीन ड्रम वाला भी बॉयलर कहा जाता है पानी वाले जहाजों में इसका उपयोग बिजली बनाने के लिए पानी गर्म करने के लिए खाना बनाने के लिए और भाप इंजन चलाने के लिए किया जाता था

Lamont Type Boiler

लामोंट बॉयलर (Lamont Type Boiler) को फोर्स्ड सरकुलेशन वाटर ट्यूब बॉयलर भी कहते है इसके काम करने का तरीका अलग है इसमें सबसे ऊपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी भरा होता है और स्टीम ड्रम से निकलकर ट्यूब भट्टी में आई होती है और भट्टी से होते हुए बाहर में एक पंप से मिलती है और पंप से मिलने के बाद स्टीम ड्रम से मिल जाती है फिर इस बॉयलर में पंप के मदद से पानी को घुमाया जाता है और जो स्टीम बनता है वह स्टीम ड्रम में इकट्ठा होता है और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है

Babcock boiler

बेबकॉक बॉयलर (Babcock boiler) अमेरिका का बॉयलर बनाने वाली सबसे प्रसिद्ध कंपनिया बेबकॉक और बिलकॉक बनाती है यह बायलर वॉटर ट्यूब बायलर होता है यह उधोगिक कंपनियां के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है इस बॉयलर में सबसे उपर स्टीम ड्रम होता है जिसमे पानी और स्टीम का जमाव होता है और स्टीम ड्रम से हेडर जुड़ा होता है और हेडर से वाटर ट्यूब्स जुड़ी होती है

 

वाटर ट्यूब बॉयलर के लाभ (Benefits of water tube boiler)

 

वाटर ट्यूब बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर के मुकाबले अधिक स्टीम का उत्पादन करता है

 

वाटर ट्यूब ब्वॉयलर अधिक सुरक्षित होता है क्योंकि इसके सभी ट्यूब में पानी होता है

 

वाटर ट्यूब बॉयलर फायर ट्यूब बॉयलर के मुकाबले कम फटता है

 

वाटर ट्यूब बॉयलर से ही हम हाई प्रेशर स्टीम का उत्पादन कर सकते हैं

 

वाटर ट्यूब ब्वॉयलर से ही हम सुपर हिट स्टीम का उत्पादन कर सकते हैं

 

वाटर ट्यूब बॉयलर में ही इकोनोमाइजर का उसे कर सकते हैं

 

वाटर ट्यूब बॉयलर कैसे काम करता है?(How does a water tube boiler work?)

 

सबसे पहले वाटर ट्यूब ब्वॉयलर में पानी भरा जाता है उसके बाद से ईंधन को आग लगाया जाता है और जरूरी उपकरण को चलाया जाता है जिसके बाद थोड़ी देर में स्टीम बनकर तैयार हो जाती है

 

स्टीम बॉयलर में ईंधन के रूप में लकड़ी, गैस, कोयला, बिजली, धान की भूसी आदि का उपयोग किया जाता है

 

ईंधन से जलाया गया आग से पहले बॉयलर का ट्यूब गर्म होता है फिर पानी गर्म होता है और थोड़े ही देर में स्टीम ड्रम में स्टीम इकट्टा होने लग जाता है

 

स्टीम बॉयलर के लाभ क्या हैं (What are the benefits of steam boiler)

 

ऊर्जा की बचत : स्टीम बॉयलर अलग अलग ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करता है जिससे ऊर्जा की बचत होता है

 

प्रदूषण की कमी : स्टीम बॉयलर एक साफ सुथरा ऊर्जा स्रोत है इससे द्वारा प्रदूषण बहुत ही कम होता है किसी और के मुकाबले और यह पर्यावरण को बचाता है

 

स्टीम बॉयलर को चलाना आसान होता है लेकिन चलाने के लिए लाइसेंस का होना जरूरी होता है

 

स्टीम बॉयलर के नुकसान क्या हैं? (What are the disadvantages of steam boiler?)

 

स्टीम बॉयलर का उपकरण महंगा होता है

 

स्टीम बॉयलर को चलाना और रखरखाव काफी मुश्किल भरा काम है कभी-कभी स्टीम बॉयलर फट भी जाता है

 

स्टीम बॉयलर की मरम्मत और रखरखाव कैसे करें? (How to repair and maintain steam boiler?)

 

स्टीम बॉयलर को नियमित तौर पर देख-रेख करना चाहिए उसके पार्ट पुर्जे सही से काम कर रहे हैं कि नहीं समय समय पर स्टीम उत्पादन का भी जांच करना जरूरी होता है

 

अभी के टाइम पर जितने भी बॉयलर हैं सब ऑटोमेशन में चलते हैं इसलिए सभी पार्ट पुर्जों का जांच करते रहना चाहिए ताकि अनहोनी को डाला जा सके

 

साफ सफाई स्टीम बॉयलर का बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है अगर टाइम टाइम पर साफ सफाई नहीं होगा तो स्टीम उत्पादन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा और ईंधन का खपत ज्यादा होगा इसका इसलिए ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है

 

स्टीम बॉयलर की क्षमता कैसे निर्धारित करें? (How to determine the capacity of a steam boiler?)

 

आप इस टीम बॉयलर का चुनाव करने से पहले यह निर्धारित करें कि बॉयलर आप किस उद्देश्य के लिए लगा रहे हैं

 

स्टीम बॉयलर के क्षमता को टन के हिसाब में मापा जाता है बॉयलर लगाने से पहले आप इसकी गणना जरूर करें

 

ईंधन का खपत हमेशा प्लांट के साइज और मशीन के स्टीम उपयोग करने के ऊपर निर्धारित करता है कि

 

स्टीम बॉयलर के लिए सुरक्षा उपाय क्या हैं? (What are the safety measures for steam boiler?)

 

स्टीम बॉयलर के सुरक्षा के लिए सेंसर का उपयोग करना बेहद ही जरूरी हो जाता है बहुत सारे ऐसे सेंसर मार्केट में उपलब्ध हैं जो बॉयलर को किसी भी तरह का अनहोनी होने से बचा सकते हैं और अलार्म सिस्टम भी मार्केट में उपलब्ध होते हैं जो किसी भी तरह की अनहोनी से पहले ही आगाज कर देते हैं

 

स्टीम बॉयलर के आसपास हमेशा आग बुझाने वाले जितने भी यंत्र मौजूद हैं उन सभी का व्यवस्था होना चहिए

 

स्टीम बॉयलर में काम करने वाले जितने भी कर्मचारी हो उन सभी का शिक्षित होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है इसलिए हमेशा शिक्षित कर्मचारियों का हिस्सा बनाएं

 

स्टीम बॉयलर का उपयोग कितने दिनों तक किया जा सकता है? (For how many days can a steam boiler be used?)

 

स्टीम बॉयलर का उपयोग अधिकतम कितना हो सकता है इसके बारे में बॉयलर निर्माता को अच्छे से पता होता है और बॉयलर उपयोग करने के तरीके पर भी निर्भर करता है एक स्टीम बॉयलर जो अच्छे तरीके से देखभाल किया गया है और सही फ्यूल का उपयोग करके चलाया गया है उसका उपयोग 20 30 वर्षों तक हो सकता है या उससे भी ज्यादा हो सकता है।

 

स्टीम बॉयलर की कीमत क्या है? (What is the price of steam boiler?)

स्टीम बॉयलर की कीमत उसके क्षमता और ब्रांड के आधार पर निर्धारित किया जाता है अगर आप छोटी-मोटी कंपनी के लिए छोटी क्षमता वाला स्टीम बॉयलर का खरीदी करना चाहते हैं तो कुछ लाख रुपए में ही हो जाएगा जबकि बड़ा क्षमता वाला स्टीम बॉयलर की कीमत करोड़ों रुपए में हो सकती है हालांकि बॉयलर की कीमत टन के ऊपर निर्धारित होता है जितने टन का बॉयलर उसे हिसाब से बॉयलर की कीमत होती है


Spread the love

Leave a Comment