economizer in boiler – working principle, diagram, function, types, in hindi

Spread the love

boilerlearn.com में आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है आज के इस पोस्ट में economizer in boiler के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा अगर आप economizer in boiler को विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को बिलकुल लास्ट तक पढ़े 

economizer in boiler
economizer in boiler

economizer

इकोनोमाइजर एक डिवाइस है जिसे बॉयलर में लगाया जाता है ठंडे पानी को गर्म करने के लिए इसका अभिस्कार एडवर्ड ग्रीन ने 1845 में किया था ग्रेड के ऊपर भट्ठी में जब कोयला या लक्कड़ को जलाया जाता है तो फ्लू गैसेस सबसे पहले फायर ट्यूब्स में जाता है फायर ट्यूब्स के चारो तरफ पानी भरा होता है तो पानी गर्म होने लग जाता है और स्टीम का उत्पादन होने लगता है उसके बाद फ्लू गैसेस सुपर हीटर में जाता है सुपर हीटर में उत्पादन हो रहा स्टीम भी आता है उस स्टीम में पानी का मात्रा रहता है और उसका टेंपरेचर लो रहता है सुपर हीटर स्टीम में से पानी का मात्रा निकालने का काम करता है और स्टीम का टेंपरेचर बढ़ाने का काम करता है उसके बाद से फ्लू गैसेस (aph) में जाता है जिसका फुल फार्म होता है एयर फ्री हीटर बाहर से आ रहे ठंडा हवा को एयर फ्री हीटर के द्वारा गर्म किया जाता है गर्म होने के बाद भट्ठी में आग जलाने के लिए चला जाता है हवा गर्म होने के वजह से आग बहुत ही अच्छे तरीके से चलती है उसके बाद से फ्लू गैसेस चिमनी के रास्ते सीधे आसमान में चली जाती है

अभी तक आप लोगों ने समझा फ्लू गैसेस कैसे फायर ट्यूब में जाकर पानी गर्म करती है स्टीम का उत्पादन होता है उसके बाद से सुपर हीटर में जाकर स्टीम में से पानी का मात्रा निकालती है और स्टीम का टेंपरेचर बढ़ाती है उसके बाद से (aph) एयर फ्री हीटर में बाहर से ठंडा आ रहे हवा को गर्म करती है ताकि आग अच्छे से जले यहां तक तो ठीक है अच्छे से समझ में आ गया होगा

फिर इंजीनियर ने देखा अभी फ्लू गैसेस जो आसमान में जा रही है उसमे अच्छा खासा हिट बच जा रहा है इसका उपयोग कैसे कर सकते है फिर उन्होंने दिमाग लगाया और उन्होंने पाया स्टीम बनाने के लिए बॉयलर में ठंडे पानी का उपयोग हो रहा है जिससे ईंधन की खपत ज्यादा हो रही है और स्टीम उत्पादन प्रतिक्रिया में भी देरी हो रही है इसके लिए इंजीनियर ने एक डिवाइस बनाया जिसका नाम इकोनोमाइजर रखा और इसे बॉयलर में लगाया फिर जो  फ्लू गैसेसे आसमान में जा रहा था और उनका कोई उपयोग नही था अब उन्हीं गैसेस के मदत से इकोनोमाइजर में पानी को गर्म किया जाने लगा

जहा फ्लू गैसेस एयर फ्री हीटर से निकलकर चिमनी के रास्ते आसमान में चला जाता था वह अब एयर फ्री हीटर से निकल कर इकोनोमाइजर में जाता है और इकोनोमाइजर में बाहर से आ रहे ठंडे पानी को गर्म करता हैं उसके बाद से गर्म पानी बॉयलर सेल ड्रम में जाता है जहां पर स्टीम तेजी से तैयार होता है और ऊर्जा की बचत होती है वरना ठंडा पानी सीधे बायलर सेल ड्रम में जाता था तो ज्यादा ऊर्जा का खपत होता था फिर जाकर स्टीम का उत्पादन होता पर यहां पर फ्लू गैसेस की मदद से पहले ही पानी को गर्म कर लिया जाता है और फिर बॉयलर सेल ड्रम में स्टीम उत्पादन के लिए भेजा जाता है

economizer in boiler

यह भी पढ़े  > lancashire boiler

Boiler economizer working principle

सबसे पहले भट्टी में कोयला या लक्कड़ को जलाया जाता है उसके बाद से फ्लू गैसेस फायर ट्यूब में प्रवेश करती हैं फायर ट्यूब के चारों तरफ पानी होता है धीरे धीरे पानी गर्म होता है फिर स्टीम का उत्पादन शुरू हो जाता है उसके बाद फ्लू गैसेस सुपर हीटर में जाता है सुपर हीटर में उत्पादन हो रहा स्टीम भी आता है स्टीम में पानी का मात्रा रहता है और उसका टेंपरेचर लो रहता है फ्लू गैसेस के मदत से स्टीम में से पानी का मात्रा निकाला जाता है और स्टीम का टेंपरेचर बढ़ाया जाता है उसके बाद फ्लू गैसेस (aph) में जाता हैं जिसे एयर फ्री हीटर कहा जाता है वहां पर बाहर से एफडी फैन के मदद से आ रहे ठंडे हवा को गर्म करता हैं उसके बाद फ्लू गैसेस इकोनोमाइजर में प्रवेश करता है दूसरी तरफ़ फीड टैंक से ठंडा पानी एक पंप के द्वारा इकोनोमाइजर में आता है फ्लू गैसेस की मदत से पानी गर्म हो जाता है उसके बाद से स्टीम उत्पादन के लिए बॉयलर स्टीम ड्रम में जाता है

यह भी पढ़े  > Lamont Boiler

economizer in boiler diagram

बॉयलर इकोनोमाइजर का डायग्राम बहुत ही सादा सिंपल है फीड टैंक से एक पंप के रास्ते पानी इकोनोमाइजर में आता है इकोनोमाइजर के अंदर बहुत सारी वाटर ट्युब्स होता है पानी उन्हीं ट्यूब्स के अंदर रहता है और दूसरी तरफ बॉयलर सेल ड्रम से जुड़ा होता है (aph) एयर फ्री हीटर से निकल कर फ्लू गैसेस इकोनोमाइजर में आता है और ट्यूब्स को हिट करता है ट्यूब्स के अंदर पानी भरा होता है पानी गर्म हो जाता है फिर जब बॉयलर में वाटर लेबल लो होता है तब पानी फीड पम्प के द्वारा बॉयलर सेल ड्रम में चला जाता है और स्टीम का उत्पादन तेजी से होता है क्यों की पानी पहले से गर्म होता है और ऊर्जा का बचत होता है इसके लिए अलग से कोई इंधन नही जलाया जाता है।

function of economizer in boiler

बॉयलर में इकोनोमाइजर का कार्य ठंडे पानी को गर्म करने का है फीड टैंक से फीड पम्प के मदत से पानी इकोनोमाइजर में आता है और भट्टी में आग जल रही होती है उसका फ्लू गैसेस एयर फ्री हीटर से निकल कर इकोनोमाइजर में आता है इकोनोमाइजर में बहुत सारी वाटर ट्यूब्स होती हैं उन्हीं के अंदर पानी होता है फ्लू गैसेस आकर उन्ही ट्यूब्स को गर्म करती हैं तो पानी गर्म हो जाता है फिर जब बॉयलर का वाटर लेवल कम होता है तब फीड पम्प यही पानी बॉयलर सेल ड्रम में भर देता है पानी पहले से ही गर्म होने के वजह से स्टीम का उत्पादन तेजी से होने लग जाता है और ईंधन का बचत होता है 

यह भी पढ़े  > cochran boiler

types of economizer in boiler

बायलर इकोनोमाइजर के टाइप्स के बारे में अगर बात करे तो इसका टाइप्स पूरी तरह से इसके उपयोग के ऊपर निर्भर करता है इकोनोमाइजर प्रेशराइज भी होता है और नॉन प्रेशराइज भी होता है प्रेशराइज इकोनोमाइज में बॉयलर के वर्किंग प्रेशर जितना स्टीम होता है और नॉन प्रेशराइज इकोनोमाइजर में सिर्फ पानी गर्म होता है 

economizer in thermal power plant

इकोनोमाइजर थर्मल पावर प्लांट में भी होता है थर्मल पावर प्लांट में भरी मात्रा में स्टीम का उत्पादन होता है टरबाइन को घुमाने के लिए तो जितना जाता स्टीम का उत्पादन होगा उतना ही भारी मात्रा में पानी लगेगा तो यहाँ भी स्टीम उत्पादन प्रक्रिया तेजी से हो और ईंधन का बचत हो इसके लिए इकोनोमाइजर का यूज़ होता है थर्मल पावर प्लांट में स्टीम वर्किंग प्रेशर 200 से 250 किलो ग्राम तक रहता है जिसे सुपर क्रिटिकल प्रेशर कहते हैं इतना ज्यादा स्टीम का उत्पादन करने के मदत के लिए इकोनोमाइजर का मदद लिया जाता है 

यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler

 

FAQs 

what is economizer in boiler

इकोनोमाइजर एक डिवाइस है जिसे बॉयलर में लगाया जाता ठंडे पानी को गर्म करने के लिए इकोनोमाइजर के अंदर बहुत सारी वाटर ट्यूब्स होती हैं उन ट्यूब्स में पानी भरा होता है फ्लू गैसेस आकर ट्यूब्स को गर्म करता हैं जिससे पानी गर्म हो जाता है और स्टीम का उत्पादन तेजी से होता है और ईंधन का बचत होता है 

Why is economizer used?

इकोनोमाइजर का यूज़ बॉयलर में पानी गर्म करने के लिए किया जाता है ठंडा पानी से स्टीम का उत्पादन करने में ऊर्जा की खपत ज्यादा होता है और स्टीम उत्पादन प्रक्रिया धीरे हो जाता है इसलिए इकोनोमाइजर का यूज़ करते हैं जिससे ठंडा पानी पहले से ही गर्म हो जाए और स्टीम उत्पादन में आसानी हो जाए और पहले से ही गर्म पानी से स्टीम का उत्पादन होगा तो ऊर्जा की खपत भी कम होगा और स्टीम उत्पादन प्रक्रिया तेजी से होगा

How does a economizer work?

इकोनोमाइजर में वाटर ट्यूब्स होता हैं और उन ट्यूब्स में पानी होता है भट्टी में जल रही आग और फ्लू गैसेस  फायर ट्यूब के रास्ते एयर फ्री हीटर में जाता है उसके बाद इकोनोमाइजर में जाता हैं ट्यूब्स को गर्म करता है फिर पानी गर्म हो जाता है फिर उस पानी से स्टीम उत्पादन होता है जिससे ईंधन की बचत होता है और स्टीम उत्पादन प्रक्रिया तेजी से होता है 

What does economizer heat?

इकोनोमाइजर बॉयलर में फ्लू गैसेस की मदद से पानी को गर्म करता है जिससे कि स्टीम का उत्पादन तेजी से हो सके और ईंधन का बचत हो सके 

यह भी पढ़े > Boiler kya hota hai

Conclusion 

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ  steam boiler economizer से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया है फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।


Spread the love

1 thought on “economizer in boiler – working principle, diagram, function, types, in hindi”

Leave a Comment