Boiler accessories बॉयलर में स्टीम उत्पादन छमता को बढ़ाने वाले उपकरण होते है इनके इस्तेमाल से बिना बॉयलर का साइज बढ़ाए और बिना एक्स्ट्रा ईंधन जलाए बॉयलर का स्टीम उत्पादन छमता बढ़ जाता है
देखिए पूरे विस्तार से समझिए जब भी हमे किसी बॉयलर का स्टीम उत्पादन छमता बढ़ाना होतो हमारे पास दो रास्ते है पर हमेशा दूसरा रास्ता चुना जाता है पहला रास्ता बॉयलर का साइज बढ़ा दो पर साइज बढ़ाने से हमे एक्स्ट्रा ईंधन जलाना पड़ेगा दूसरा रास्ता बॉयलर में accessories का इस्तेमाल करो जिससे बीना एक्स्ट्रा ईंधन जलाए और बिना बॉयलर का साइज बढ़ाए आसमान में जाने वाले फ्लू गैसेस का यूज करके बॉयलर का स्टीम उत्पादन छमता बढ़ाया जाता है
इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बिलकुल विस्तार से बताऊंगा Boiler accessories के बारे में इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को बॉयलर एसेसरीज से जुड़ा कोई और पोस्ट नहीं पढ़ना पड़ेगा।
Superheater
Economiser
Air preheater
Feed pump
Steam separator
Steam trap
Injector
Deaerator tank
Superheater
सुपर हीटर बॉयलर फर्नेस में लगा होता है यह स्टीम में से पानी के नमी को निकालने का काम करता है और स्टीम के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करता है।
यह भी पढ़े > locomotive boiler kya hota hai?
Economiser
इकोनोमाइजर एक डिवाइस है जो सुपर हीटर के बाद लगा होता है इसका मुख्य काम ठंडे पानी को गर्म करना है स्टीम बनने से पहले फ्लू गैसेस के द्वारा पानी को पहले ही गर्म कर देता है जिससे की स्टीम का उत्पादन तेजी से होता है और ईंधन का भी बचत होता है।
Air preheater
एयर फ्री हीटर एक डिवाइस है जो इकोनोमाइजर के बाद लगा होता है जिसका मुख्य काम ठंडे हवा को गर्म करना है फ्लू गैसेस के द्वारा फर्नेस में जाने से पहले क्यो की गर्म हवा फर्नेस में जायेगी तो आग अच्छे से जलेगी और ईंधन का भी बचत होगा।
यह भी पढ़े > Lamont Boiler
Feed pump
फीड पम्प बॉयलर में लगा एक पम्प है जिसका मुख्य काम बॉयलर में पानी को पूरा करना है विस्तार से समझिए जब बॉयलर चलता है और स्टीम का उत्पादन होता तो जैसे जैसे स्टीम प्लांट में जाता है तो उसी तरह बॉयलर में पानी की कमी होने लगता है जब एक सेट पॉइंट तक बॉयलर में पानी का लेबल आ जाता है तब पम्प चालू हो जाता है और पानी भरना शुरू कर देता है और जैसे ही फिर से सेट प्वाइंट तक पानी भर जाता है पम्प बंद हो जाता है
Steam separator
स्टीम सेपरेटर एक डिवाइस है जिसका मुख्य काम स्टीम में से पानी को अलग करना है इसको समझिए जहा भी भारी मात्रा में स्टीम का उत्पादन होता है वहा स्टीम सेपरेटर की जरूरत होता है क्यों की वहा पर सभी काम बहुत तेजी के साथ होते है तो जब बहुत तेजी के साथ स्टीम का उत्पादन होता है तो स्टीम के साथ पानी की बूंदे आ जाती है उस स्टीम को प्लांट में जाने से पहले स्टीम सेपरेटर में भेजा जाता है और फिर स्टीम अलग हो जाता है और पानी अलग हो जाता है
यह भी पढ़े > Water tube boiler kya hota hai?
Steam trap
स्टीम ट्रैप ऑटोमैटिक वाल्व होता है जिसका मुख्य काम स्टीम लाइन (पाइप) के अन्दर से कांडेंसेट को निकालना होता है देखिए बॉयलर से प्लांट तक जाने वाला स्टीम लाइन में बहुत सारा यू बैंड लगा होता है इसे लगाने का दो वजह होता है पहला वजह लाइन लोहे की होती है तो लोहा जब गर्म होता है तो फैलता है और जब ठंडा होता है तो सिकुड़ता है तो दोनो ही परिस्थिति में पाइप टूटने की संभावना है इस लिए पाइप टूट न जाए इसे बचाने के लिए यू बैंड का इस्तेमाल किया जाता है
दूसरा वजह यू बैंड लगाने से स्टीम पाइप के अंदर का कांडेंसेट यू बैंड में आसानी से इकट्ठा होते रहता है और यू बैंड के नीचे ट्रैप वाल्व लगा होता है वह कांडेंसेट को निकालते रहता है इससे स्टीम का फ्लो और टेंपरेटर बरकरार रहता है।
Injector
इंजेक्टर एक डिवाइस है जिसका यूज पावर प्लांट में बैक्यूम बनाने के लिए किया जाता है इसका जरूरत क्यों पड़ता है इसे समझिए देखिए बॉयलर से स्टीम टरबाइन में जाता है और टरबाइन को घुमाता है उसके बाद से उस स्टीम का कोई जरूरत नहीं होता है हॉट वेल में कांडेंस वाटर और नॉन कंडेंसेबल स्टीम इकट्ठा होता है धीरे धीरे यह स्टीम ज्यादा मात्रा में इकट्ठा हो जायेगा तो टरबाइन को उल्टा प्रेशर लगाने लग जायेगा जिससे इफेसेंसी घाट जायेगा इसी को रोकने के लिए स्टीम इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है स्टीम इंजेक्टर हाई प्रेशर स्टीम से बैक्युम बनाता है और नॉन कंडेंसेबल स्टीम को खीच लेता है जिससे इफेसेंसी बढ़ता है
यह भी पढ़े > Babcock and wilcox Boiler
Deaerator tank
डिएरेटर टैंक एक डिवाइस है जिसका मुख्य काम बॉयलर में उपयोग होने वाला फीड वाटर में से आक्सीजन और कार्बन डाई ऑक्साइड आदि घुले पदार्थ को निकालना है स्टीम के मदत से यह काम डिएरेटर टैंक में होता है जिससे बॉयलर का लाइफ बढ़ जाता है वरना इसका बुरा असर इकोनोमाइजर के टयूब्स को जल्दी से खराब कर देगा
Conclusion
नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी लोगो के साथ Boiler accessories से जुड़ा सभी तरह का जानकारी शेयर किया हूं फिर भी अगर आप का इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हमे उम्मीद है हमारे द्वारा साझा किया गया जानकारी आप के जीवन को उन्नति के ओर लेके जायेगा boilerlearn.com अपने पाढको के साथ बॉयलर से जुड़ी जानकारी साझा करता है आसान भाषा में अगर आप बॉयलर से जुड़ी किसी भी जानकारी को विस्तार से जनना चहते है तो boilerlearn.com इस सफर का सच्चा साथी है आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो धन्यवाद।